March 29, 2025

मां अम्बे ट्रेडर्स लट्ठूडीह का भव्य उद्घाटन सम्पन्न

IMG-20240710-WA0028

मां अम्बे ट्रेडर्स लट्ठूडीह का भव्य उद्घाटन सम्पन्न

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद चितबड़ागांव मार्ग पर लट्ठुडीह में बुधवार को मां अम्बे ट्रेडर्स शीशा प्लाई सेन्टर का उद्घाटन धूम धाम से किया गया।

इस अवसर पर श्याम बहादुर राय, दिनेश राय गुड्डू,नीरज मिश्रा धर्मेन्द्र कुमार,मुनेन्द्र मिश्र पूर्व प्रधान, सुभाष सिंह,जयशंकर राय, तेज बहादुर यादव,राम चन्द्र सिंह,अंकुश सिंह, अरविन्द कश्यप,समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।

 

इस अवसर पर प्रोपराइटर गुड्डू शर्मा ने बताया की हमारे यहां हर कंपनी के प्लाई, शीशा एवं अन्य सामान उपलब्ध है। क्षेत्र के लोगों को अब एक जगह से अपने आवश्यकता नुसार सामान उपलब्ध होगा।गुड्डू शर्मा की पहले से काफी चर्चित दुकान मुहम्मदाबाद तहसील पर जीप स्टैंड के पास है।और उनको इस व्यवसाय का लंबा अनुभव है।।सभी आगंतुकों का स्वागत विशाल शर्मा एवं सभी के प्रति आभार गुड्डू शर्मा के द्वारा ब्यक्त किया गया।

About Post Author