फादर पी विक्टर का ए 1 मार्ट पर शानदार स्वागत

फादर पी विक्टर का ए 1 मार्ट पर शानदार स्वागत
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर थाना अन्तर्गत दुबिहां मोड पर स्थित ए1 मार्ट पर रविवार को जौनपुर से हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर जाते समय शानदार स्वागत किया गया।फादर पी विक्टर यहां पर लम्बे समय तक प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थे।
बाद में आपका स्थानांतरण सेण्ट जान्स स्कूल सिद्दिकपुर जौनपुर के लिए हो गया था। पुनः आपको हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है।
फादर पी विक्टर के पुनः हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर का प्रधानाचार्य बनाए जाने पर पूरे क्षेत्र में प्रशन्नता है।इस अवसर पर ए 1 मार्ट के प्रोपराइटर सुभाष सिंह,बिनायक प्रोडक्ट के प्रोपराइटर दिनेश राय गुड्डू, वरिष्ठ पत्रकार एवं अध्यक्ष अभिभावक संघ हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर बिकास राय,अंकुश सिंह, अनिकेत सिंह,पियुष सिंह के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर,फादर फेलिक्स डिसूजा प्रधानाचार्य सेंट जॉन्स स्कूल सिद्दिकपुर जौनपुर,प्रेमशंकर यादव,डॉक्टर रामजी तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।