मिथिलेश राय के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का लगा तांता

मिथिलेश राय के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का लगा तांता

श्राद्ध कर्म का आयोजन 3 जुलाई को राजापुर में

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के राजापुर निवासी अवकाश प्राप्त शाखा प्रबंधक मिथिलेश राय पुत्र स्व0 प्रभु नारायण राय उम्र 70 वर्ष का निधन गुरुवार की मध्य रात्रि के पश्चात हो गया। शुक्रवार की सुबह में यह समाचार मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।गांव एवं आस पास के लोग उनके आवास पर पहुंचने लगे।शुक्रवार को उनकी अंतिम यात्रा राजापुर से सायं 3 बजे चलकर मुहम्मदाबाद के सुल्तानपुर गंगा तट पर पहुंची।जहां पर मुखाग्नि उनके पुत्र अरूण राय के द्वारा दी गई। सोमवार को डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर के चेयरमैन एवं सरजू राय मेमोरियल पी जी कालेज गांधीनगर के संस्थापक अरविंद राय,मां कष्टहरणी धाम करीमुद्दीनपुर के पुजारी राजकुमार पाण्डेय, ब्रजभूषण राय चून्ना, रजनीकांत राय, श्याम बहादुर राय समेत अन्य लोगों ने राजापुर स्थित आवास पर पहुंच कर परिजनों से मिल कर शोक संवेदना प्रकट किया।इस अवसर पर इंजिनियर राकेश कुमार राय,अरूण राय,अमित राय एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Post Author