स्व0 ए पीटर की स्मृति में हार्टमन पुर मिशन में पौधारोपण

स्व0 ए पीटर की स्मृति में हार्टमन पुर मिशन में पौधारोपण
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के हार्टमन इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर के पूज्य पिता स्व0 ए पीटर की स्मृति में हार्टमन पुर मिशन में चर्च के सामने पौधारोपण किया गया।इस पौधारोपण में मां कष्टहरणी धाम करीमुद्दीन पुर के पुजारी राजकुमार पाण्डेय एवं हार्टमन पुर मिशन के पल्ली पुरोहित फादर प्रकाश तिग्गा भी शामिल रहे।
इस अवसर पर फादर पी विक्टर ने प्रकृति के महत्व को समझाते हुए कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होना बेहद खास बात है। विकास की दौड़ में कहीं न कहीं हम सभी प्रकृति की उपेक्षा कर रहे हैं। जिसका खामियाजा भी हमे ही भुगतना पड़ रहा है। इसे संरक्षित करना होगा। भारतीय संस्कृति में पेड़, पौधे, नदी आदि पर्यावरण से संबंधित प्राकृतिक संसाधनों की पूजा की जाती है। इसके पीछे इन सभी का महत्व समझने का संदेश छिपा होता है। पौधे लगाने से ज्यादा जरूरी इनकी देखभाल करना है।
फादर पी विक्टर ने कहा की हम सभी
प्रकृति को दोष देना बंद करें!गर्मी से बचना है तो पेड़ लगाएं काटें नहीं!सुंदरता और मौसम तो अपने आप ठीक हो जाएंगे!
फादर पी विक्टर संरक्षक मिशन ग्रीन गाजीपुर ने बताया की इस मानसून में पुनः उनकी संस्था के द्वारा बृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।