आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का हाईस्कूल का रिजल्ट रहा शानदार

आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का हाईस्कूल का रिजल्ट रहा शानदार
स्कूल टापर बनी जागृति तिवारी
बाराचवर–सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर का 10और 12का रिजल्ट आज सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट पर जारी हो गया।कक्षा दस मे पढ़ने वाली छात्रा जागृति तिवारी92.6प्रतिशत,कन्दर्प तिवारी 87.6प्रतिशत,निकहत जमाल86.4प्रतिशत,आर्कष ओझा83प्रतिशत,शशांक सिंह कुशबाहा80.2प्रतिशत,अंशू मोर्या79प्रतिशत,अंजली राजभर78.8प्रतिशत,प्रियंका कुशबाहा77.2प्रतिशत,जुही यादव74.8प्रतिशत,विलाल खां73.4प्रतिशत,सितुमा खान72.6प्रतिशत,अनुष्का राय72.6प्रतिशत रहा।तथा इंटरमीडिएट मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का भी रिजल्ट शानदार रहा।स्कूल के प्रबंधक यशवन्त सिंह तथा प्रधानाचार्य अर्जुन राम पाल ने सभी सफल हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया।