सपा ने अपने शासन काल में एक जाति विशेष को केवल फायदा पहुचाया–डा॰लोकेश कुमार प्रजापति

सपा ने अपने शासन काल में एक जाति विशेष को केवल फायदा पहुचाया–डा॰लोकेश कुमार प्रजापति

बाराचवर में जहुराबाद विधानसभा के एनडीए गठबंधन पिछड़ा वर्ग का समरसता सम्मेलन सम्पन्न

गाजीपुर–जनपद के बाराचवर ब्लाक मुख्यालय के रामलीला मैदान पर बलिया लोकसभा के जहुराबाद विधानसभा के एनडीए गठबंधन पिछड़ा वर्ग का समरसता सम्मेलन का आयोजन रविवार की शाम को सम्पन्न हुआ।सम्मेलन के बतौर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डा॰लोकेश प्रजापति रहे।

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की आज जो ठग बंधन बना है पहले भी इस देश और प्रदेश में ये ठग बंधन वाले अपनी अपनी सरकारें चला चुके हैं उस समय इन सभी लोगों को संविधान खतरे में नहीं था।आज जब देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रही है तो अब ये ठगबंधन वाले संविधान को खतरा बता रहे है।मैं उन सभी को बताना चाहता हूं की संविधान की रखवाली करने वाला नेता अगर कोई है तो वो केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी है। उन्होंने पुरे देश में जाति पाति से ऊपर उठकर सभी धर्मों के लोगों को सम्मान देने का कार्य किया है।इस बार के होने वाले लोकसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री जी ने 400पार का नारा दिया है ओ सब आप सभी के बदौलत दिया है।जो प्रधानमंत्री जी कहते हैं वो करके दिखाते हैं उनके कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं होता है।

सुबे में पिछड़ा वर्ग ने कई बार सपा की सरकार बनवाई थी लेकिन सपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग का आरक्षण लूटकर बस एक जाति विशेष को देने का कार्य किया था।आप सभी लोग भली भांति जानते हैं की वो जाति कौन थी।लेकिन आज देश और प्रदेश में सरकारी नौकरियां मिल रही है कोई बता दें की केवल एक जाति विरादरी को केवल नौकरी मिल रही है।सभी जाति पाति के होनहार बच्चे को नौकरियां मिल रही है।

उन्होंने आगे कहा की देश और प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा जितनी सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है उन सभी योजनाओं को धरातल पर उतार कर सभी लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है बिना भेदभाव का।सुबे में महराज जी के द्वारा जीरो टालरेशं की निति अपनाकर गुंड़ा राज का सफाया किया जा रहा है। या तो आज के गुड़ा जेलों की सलाखों में है या तो प्रदेश को छोड़कर अन्य प्रदेशो को पलायन कर चुके हैं।उन्होंने बलिया लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर जी को भारी मतों से जीत दिलाने की उपस्थिति जनसमुह से अपिल किया।

बलिया लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने पिछड़ा वर्ग के समरसता सम्मेलन में आये हुए कार्यकर्ता पदाधिकारियों,एवं शुभचिंतकों का आभार प्रकट किया।तथा अपने लिए तथा गठबंधन प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए अपील किया।तथा कहा की बारिश हो रही है इसके बावजूद भी आप लोगों का जो स्नेह प्यार हमें मिल रहा है उसका मैं ता उम्र ऋणी रहूंगा।

समरसता सम्मेलन में भाजपा युवा नेता एवं जिलापंचायत सदस्य राजकुमार सिंह झाबर ने सैकड़ों दो पहिया गाड़ियों के साथ पिछड़ा वर्ग के नेताओं पदाधिकारियों के साथ पहुचक र, समरसता सम्मेलन में समा बांधने का कार्य किया।

पिछड़ा वर्ग के समरसता सम्मेलन को जहुराबाद विधानसभा प्रभारी उदयप्रताप सिंह,बलिया लोकसभा के सहप्रभारी जितेन्द्र नाथ पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख कासिमाबाद मनोज गुप्ता,जिलाध्यक्ष मनोज विदं,दीनानाथ ठाकुर,अरविन्द प्रजापति,राजनेत राजभर,जिलाध्यक्ष अनिल राजभर,राजेन्द्र चौहान,रामप्रताप चौहान,पुर्व विधायक कालीचरण राजभर,पुर्व प्रमुख ओमप्रकाश अकेला,भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विश्व प्रकाश अकेला,डा॰राधेश्याम कुशवाहा,जिलापंचायत सदस्य राजकुमार सिंह झाबर,आदि ने सम्बोधित किया।इस दौरान ब्लाक प्रमुख ब्रजेन्द्र सिंह,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मरदह धर्मेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र कुशवाहा लालू,मिन्टू विदं,राधेश्याम शर्मा,रमायन गुप्ता,निरंजन शर्मा,अर्जुन मदेशिया,संजय साहनी,राममिलन विदं,इन्दल राजभर,शिवशंकर राजभर,कमलेश कुशवाहा,रामपरिखा प्रजापति,मंगनी राजभर, अमरनाथ शर्मा,शशि कान्त चौहान,विशाल कुशवाहा,ग्रामप्रधान मुन्ना राजभर,शिवशंकर राजभर,पूर्व प्रधान बृजनाथ यादव,संतोष जायसवाल,अवधेश चौहान,जहुराबाद विधानसभा प्रभारी सम्पूर्णानंद उपाध्याय,मासूम हैदर,असगर अली,जुही अंसारी,कंचन तिवारी,वीरू चौहान,चन्द्रशेखर विंद,हरेन्द्र कुशवाहा,ऊमर अंसारी,सहित सभी भाजपा मण्डल अध्यक्ष एवं नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर राम करन विदं ने किया तथा संचालन संतोष कुशवाहा ने किया।

About Post Author