डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर में धूम धाम से मना मदर्स डे

डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर में धूम धाम से मना मदर्स डे
गाजीपुर जनपद के बाराचवर विकास खंड के गांधीनगर स्थित सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर में मदर्स डे धूम धाम से मनाया गया ।
सर्वप्रथम उपस्थित सभी माताओं का तिलक चंदन एवं पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया । तदोपरांत डा प्रेरणा राय एवं अन्य उपस्थित अभिभावकों ने द्वीप प्रज्वलित कर के एवं सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की।बच्चों ने कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उपस्थित सभी माताओं का मनोरंजन किया ।
सभी उपस्थित माताओं ने इस प्रकार के आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन की काफी प्रशंसा की और कहा की इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में जागरूकता उत्पन्न होती है ।
कार्यक्रम का संचालन सुधा राय, खुशी मौर्य, सौम्य राय ने किया ।
कार्यक्रम के अंत में डा प्रेरणा राय ने उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।