*फादर पी विक्टर ने दी गर्मी में अपने पेड पौधो को सुरक्षित रखने की जानकारी*

*फादर पी विक्टर ने दी गर्मी में अपने पेड पौधो को सुरक्षित रखने की जानकारी*

सेण्ट जान्स स्कूल सिद्दिकपुर जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर एक प्रमुख पर्यावरण प्रेमी एवं बागवानी विशेषज्ञ है।वह जहां भी रहते है उनके आस पास हर मौसम में विभिन्न प्रजाती के पुष्प खिले रहते है।प्रधानाचार्य के पद पर रहते हुवे भी आप बागवानी के लिए पर्याप्त समय निकाल लेते है।पौधों एवं पशुओं से आपका प्रेम हर जगह हर समय देखने को मिलता है।फादर पी विक्टर ने कहा की जैसे-जैसे गर्मी बढ रही हैं, वैसे-वैसे बगीचे से प्रेम करने वालों की चिंता बढ़ती जा रही है। उन्‍हें डर है कि कहीं वे अपने बगीचे को खो ना दें। गर्मियों में बागवानी करना कोई आसान काम नहीं है, यह एक चैलेंज के रूप में लिया जाना चाहिये। अगर आप नया-नया बागवानी करने वालों में से एक हैं तो, आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना होगा।

आपका बगीचा हमेशा सुंदर बना रहे इसके लिये आपको कई बातों का ध्‍यान रखना होगा। पौधे पूरी गर्मी हरे-भरे बने रहें और आपकी महनत सफल हो जाए, इसके लिये जानिये कुछ उपाय।

गर्मियों में बगीचे की कैसे करें देखभाल

अपने बगीचे से कीजिये थोड़ी जान पहचान

अगर आप नए नए बागवान बने हैं तो, सबसे पहले अपने बगीचे की पहचान कर लें। पेड़ लगाने की जगह, पानी का कनेक्शन, पौधे की खूबी आदि के बारे में जान लें। यह बहुत ही सिंपल टिप है जो आपको गर्मी के समय बगीचे की बागवानी करने में मदद करेगा।

पौधों को तर रखें

गर्मी के समय वातावरण पौधों से सारी नमी खींच लेती है। पौधों की जडों में से पानी सूख जाता है और इससे उन्हें जितना पोषण मिलना चाहिये वह नहीं मिल पाता। मगर लगातार पानी डालने से पौधे हमेशा फ्रेश रहेगें, लेकिन पौधों में पानी उनके जरुरत के हिसाब से ही डालें।

पेस्ट कंट्रोल

गर्मियों के दिनों में बगीचे और पेड पौधों को कीट से दूर रखने के लिये प्राकृतिक कीटनाशक का प्रयोग करना सही रहेगा। एक कीट लगा पौधा पूरे बगीचे को खराब करने की शक्ति रखता है।

पौधों को शेड में रखें

कुछ एक ऐसे पौधे होते हैं जो सूरज की तेज धूप नहीं सक सकते। इन पौधों को बचाने के लिये शेड का प्रयोग करें या फिर उन पौधों को कम धूप वाली जगह पर उठा कर रख दें।

About Post Author