डाक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई

डाक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई
सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर के प्रांगण में भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए धूप दान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेडकर जी के जयंती पर हम उन्हें कोटीश नमन करते हैं। भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहब की भूमिका अविस्मरणीय है राष्ट्र की एकता और अखंडता को उन्होंने सर्वोपरि रखा।
उनके संविधान निर्माण के योगदान को देश कभी भूला नहीं सकेगा।दलितों के मसीहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी आज सभी के दिलो में विराज मान है।इस अवसर पर सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय,सत्यदेव डिग्री कालेज गाजीपुर के निदेशक अमित कुमार सिंह रघुवंशी तथा सत्यदेव डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ o राम चन्द्र दूबे और विद्वान प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।