मां कष्टहरणी धाम में भव्य देवी जागरण सम्पन्न

मां कष्टहरणी धाम में भव्य देवी जागरण सम्पन्न
गायकों ने बिखेरा सुरों का जलवा
गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीन पुर स्थित मां कष्टहरणी धाम में शुक्रवार को रात्रि में आरती के पश्चात भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया।इस देवी जागरण में सुप्रसिद्ध गायक आरज़ू अंचल, प्रियंका सिंह प्रिया, सुधीर सिंह यादव एवं चापू बाबा के द्वारा शानदार देवी गीत के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुजारी राजकुमार पाण्डेय, सुनील कुमार राय, देवेन्द्र राय,के द्वारा गायक एवं वादक कलाकारों का मां की चुनरी भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार यशवंत सिंह,दीपक सिंह एडवोकेट, धीरेन्द्र नाथ राय,राहुल सिंह, जगनिवास राय एवं पत्रकार बिकास राय का भी सम्मान किया गया। पूरा मंदिर परिसर दर्शनार्थी महिलाओं से खचाखच भरा था।
जब आरज़ू अंचल ने देवी गीत निमिया के डाढी मैया लावेली झुलुअवा प्रस्तुत किया तो पूरे मंदिर परिसर में उपस्थित श्रोता झूम उठे। प्रियंका सिंह प्रिया ने जब अपनी मखमली आवाज में देवी गीत प्रारम्भ किया तो महिलाएं खुद मंच पर पहुंच कर गायिका को पुरस्कृत करने लगी। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार राय के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ध्वनि की शानदार ब्यवस्था पाण्डेय साउंड सर्विस के प्रोपराइटर अंकुर पाण्डेय के द्वारा की गई थी। कार्यक्रम में किशुनदेव उपाध्याय,महेश्वर पाण्डेय,शम्भू राजभर, समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।
सुरक्षा के लिए करीमुद्दीनपुर एस ओ प्रदीप कुमार सिंह की देख रेख मे महिला पुलिस कर्मी एवं पुरुष सुरक्षाकर्मी पी एसी के जवान उपस्थित रहे।