सत्यदेव कालेज में स्वामी अंजनी दास का स्वागत

सत्यदेव कालेज में स्वामी अंजनी दास का स्वागत
गाजीपुर जनपद के सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर में भगवान शिव के अनन्य भक्त स्वामी अंजनी दास जी महाराज का स्वागत प्रबंध निदेशक प्रोफेसर डा0 सानंद सिंह के द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रोफेसर डा0 सानंद सिंह ने कहा की
स्वामी अंजनी दास जी महाराज ने गाजीपुर जनपद के आसपास के बहुत सारे पूर्वांचल के जनपदों में जाकर के लाखों गरीब लोगों को, समाज के उन लोगों को, जिन्हें इश्वरत्व और भगवान भोलेनाथ की महिमा पर भरोसे की आवश्यकता है, उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया है।
अनवरत इनके प्रयास से गांव के स्तर पर गांव में रहने वाली महान जनता को भगवान भोलेनाथ के प्रति अटूट आस्था बढ़ी है।।
आप शिव महोत्सव के माध्यम से लगातार , अपने प्रयत्नों से आध्यात्मिक आचरण से ,लोगों की सेवा कर रहे हैं।
हम सभी का यह सौभाग्य है कि आज सत्यदेव कॉलेज गाजीपुर के परिसर में, स्वामी अंजनी दास जी महाराज का शुभ आगमन हुआ ।स्वामी जी का स्वागत, सत्यदेव कॉलेज के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह ने अंगवस्त्र और भारतीय ज्ञान परंपरा की ,,सत्यदेव कॉलेज के सीएमडी प्रोफेसर आनंद सिंह द्वारा रचित पुस्तक को, देकर सम्मानित किया ।
संत का आना और आशीर्वाद देना, संस्थान को और व्यक्ति को बहुत ऊंचाई प्रदान करता है।
कोई भी व्यक्ति अपने आचरण से महानता को प्राप्त करता है ।
इस मामले में सत्यदेव कॉलेज गाज़ीपुर सर्वोपरि है ।
जहां की अनेक संत महात्माओं ऋषियों मुनियों शिक्षाविदों का आगमन होता है ।
आज के इस कार्यक्रम से सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाज़ीपुर का परिसर पावन पवित्र हुआ है ।
हम सभी स्वामी अंजनी दास जी के प्रति आने को बार धन्यवाद देकर सादर नमन करते हैं।इस अवसर पर सत्यदेव डिग्री कालेज के प्राचार्य राम चन्द्र दूबे,निदेशक अमित कुमार सिंह रघुवंशी, काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय,राम जी गिरी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।