अकीदत व एहतराम के साथ की गई अलविदाई जुमा की नमाज

अकीदत व एहतराम के साथ की गई अलविदाई जुमा की नमाज

मुल्क में अमन चैन भाई चारा सलामती व खुशहाली के लिए मांगी गई दुआएं

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बथोर में रमजान के आखिरी जुमां के दिन अकीदत व एहतराम के साथ अलविदाई की नमाज अदा की गई।
इस अवसर पर लोगों के द्वारा मुल्क में अमन चैन भाई चारा सलामती व खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गई।

 


मौलाना मोहम्मद अब्बास साहब अकबरपुर ‌के उपस्थिति में लल्लन प्रधान, पूर्व प्रधान मंज़र हुसैन,हादी हसन,पूर्व प्रधान कामुपुर पिंकू,नाजीश हुसैन, मासूम रज़ा,मुजफ्फर हुसैन,रिसालत अली वसीउल, मुनव्वर हुसैन राजू, शाहबाज, अबरार, इम्तियाज, अफ़रोज़,साजीद हसन,नकीइमाम, क़दर हुसैन, मुहम्मद,सीतारे समेत ढेर सारे लोगों के द्वारा नमाज अदा की गई।

About Post Author