यदि जिंदगी प्रश्न है तो संघर्ष जवाब है – फादर पी विक्टर

यदि जिंदगी प्रश्न है तो संघर्ष जवाब है – फादर पी विक्टर

सेंटजॉन्स स्कूल में कृत्रिम उपग्रह आधारित परियोजना का प्रस्तुतिकरण

सेंटजॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर, जौनपुर की शनिवासरीय प्रार्थना सभा में कक्षा 12 वीं अ के विद्यार्थियों ने वेदांत विषय पर विशद प्रकाश डाला।विद्यार्थियों ने अंतरिक्ष में प्रक्षेपित भारतीय उपग्रह आर्यभट्ट के बारे में परियोजना प्रस्तुत किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए परिश्रम के महत्त्व को प्रतिपादित किया और कहा कि परिश्रम एवं संघर्ष द्वारा सफल लोगों के उदाहरण से इतिहास भरा पड़ा है।जिसने भी संघर्षरत रहकर पसीना बहाया सफलता ने उनके कदम चूमे।फादर ने कहा कि जिंदगी यदि प्रश्न है तो संघर्ष उसका जवाब है।संघर्ष करनेवालों की समस्याओं का हल अनायास ही हो जाता है।

About Post Author