पदयात्रा पर लगा ग्रहण: सपा नेता राजेश राय पप्पू.विधायक वीरेंद्र यादव सहित सपा के सभी बड़े नेता हुए नजरबंद
आंदोलन में जाने से रोके गए राजेश राय पप्पू.जंगीपुर विधायक विरेन्द्र यादव, घर पर लगा पुलिस का पहरा

कृषि कानून के विरोध में किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को कन्नौज से पदयात्रा करेंगे. इस बीच अखिलेश यादव को कन्नौज जाने से रोकने की तैयारी पुलिस के द्वारा की गई है. गौतम पल्ली से लेकर अखिलेश यादव के घर तक पूरा विक्रमादित्य मार्ग सील कर दिया गया. बैरिकेडिंग लगाकर पूरे रास्ते को सील किया गया. विक्रमादित्य मार्ग पर भारी पुलिस फोर्स लगाई गई है. किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी की प्रदेशव्यापी किसान पदयात्रा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज से पदयात्रा का शुभारंभ करेंगे. सपा अध्यक्ष ने पदयात्रा का ऐलान करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों की मांगों का समर्थन करती है. सरकार तीनों किसान विरोधी कानून वापस ले. जब तक यह कानून वापस नहीं होता, तब तक पार्टी पूरे प्रदेश में लगातार पदयात्रा आयोजित करेगी.

वही गाजीपुर में समाजवादी पार्टी के इस ऐलान पर पुलिस की कार्यवाही का असर देखने को मिला।राजेश राय पप्पू. जंगीपुर के सपा विधायक डॉ वीरेंद्र यादव को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर रखा है। ताकि वह इस आंदोलन में शामिल होने न जा सके। शहर कोतवाल विमल मिश्रा ने हाउस अरेस्ट की पुष्टि की है। इसके साथ ही मिली सूचनाओं के मुताबिक समाजवादी पार्टी के अन्य नेताओं के घरों पर भी पुलिस ने पहरा लगा दिया है। उधर सेवराई स्थित पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह के आवास पर भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे आला अफसरों की टीम ने पहरा लगा दिया है।मुहम्मदाबाद स्थित सपा कार्यालय पर भी सुबह से सपा कार्यकर्ता जुट रहे थे।वहां भी भारी संख्या में मुहम्मदाबाद पुलिस पहुंच गयी है।

सपा नेता राजेश राय पप्पू ने बताया की स पा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर उ प्र के सभी विधान सभा क्षेत्र में ,,किसान यात्रा,,कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था,
इसी क्रम में, मुहम्मदाबाद विधान सभा क्षेत्र में ट्रैक्टर ,बैलगाड़ी,सायकिल,मोटर सायकिल,द्वारा कार्यकर्ताओं द्वारा निश्चित मार्ग से यात्रा कार्यक्रम तय था ,किन्तु आज सुबह गाजीपुर पुलिस द्वारा मुझे अपने आवास , ददरी घाट,,पर पाबंद (हाउस अरेस्ट)कर लिया गया है।इसी तरह मुहम्मदाबाद में हमारे कार्यालय पर भी प्रचूर मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।।
,,,अन्नदाता किसान की आवाज को दबाने के लिए सरकार बल का प्रयोग कर रही है ,,,,मै सरकार और सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से कहना चाहता हूं कि क्या
आम आदमी आंदोलित हो चुका है
अब तो सत्ता के नशा से होश में आओ।