सहकारिता जगत के अग्रणी नेता थे त्रिपाठी जीःविजयशंकर राय

गाजीपुर। सहकारिता रत्न से अलंकृत इफको के पूर्व निदेशक राजकुमार त्रिपाठी की प्रथम पुण्यतिथि पर सोमवार को मुहम्मदाबाद नगर के तिवारी टोला स्थित त्रिपाठी निवास पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सहकारिता से जुड़े लोगो, अध्यापको एवं राजनीतिक दलो के कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

पंडित राजकुमार त्रिपाठी को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पीसीएफ के निदेशक व डीसीएफ गाजीपुर के चेयरमैन विजय शंकर राय ने कहा कि त्रिपाठी जी सहकारिता जगत के अग्रणी नेता थे। उन्होने राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय मंचो पर सहकारिता आन्दोलन को अपना अमूल्य योगदान दिया। भाजपा नेता विरेन्द्र राय ने कहा कि वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उनका सभी सम्मान करते थे।आपकी कमीं हम सभी सदैव महसूस करेंगे

पूर्व ब्लाक प्रमुख रामायण सिंह यादव ने कहा कि राजकुमार त्रिपाठी कुशल शिक्षक, शिक्षाविद, साहित्यकार, पत्रकार व सहकारी नेता थे। उनके असमय चले जाने से राष्ट्रीय स्तर पर सहकारिता आन्दोलन को अपूर्णीय क्षति पहुंची है। कार्यक्रम शुरुआत से पहले पंडित दीनबंधु त्रिपाठी, भागवत तिवारी व पं. अभिषेक तिवारी ने विष्णु सहस्त्र नाम का हवन-पूजन सम्पन्न कराया।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्वांचल कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन रामबाबू शाण्डिल्य, अपर जिला जज प्रतापगढ़ अजय कुमार त्रिपाठी, बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब राम, पूर्व ब्लाक प्रमुख चंदा यादव, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा. जनक कुशवाहा, वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश वर्मा, सतीशचंद्र राय गुड्डू, खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार सिंह, इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष सूर्यभान कुमार राय, ग्राम प्रधान प्रेमप्रकाश तिवारी,

अश्विनी कुमार राय, विनय राय, रामजी गिरी, विनोद उपाध्याय, तेज बहादुर यादव, तेज नारायण राय, युसफपुर मार्केटिंग के अध्यक्ष कृष्णाकांत राय, अनिल राय, ओमप्रकाश उपाध्याय, विश्वम्भर दुबे, दिग्विजय यादव, शिवजन्म राय, अजय पाण्डेय, लल्लन राय.आनन्दी त्रिपाठी. गोपाल यादव.अक्षन मियां.रितेश राय.राजेन्द्र यादव. अवनिश राय.रविन्द्र यादव. राजेश राय पिंटू.गुरूचरण सिंह बग्गा.अजय यादव आशिष राय.अरुण राय.अभिषेक राय समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।

About Post Author