16 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक गाजीपुर जनपद के बगेन्द में सरस संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

अयोध्या वासी मानस मर्मज्ञ भागवतवेत्ता परम पूज्य श्री महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री शिवरामदास जी फलाहारी बाबा का शुभागमन गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के बगेन्द में 15 दिसम्बर को हो रहा है।बगेन्द में 16 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक प्रति दिन सायं 4 से 7 बजे तक संगीतमय ज्ञान एवं वैराग्य की कथा श्रीमद्भागवत का आयोजन किया जायेगा।

About Post Author