सपा कार्यकर्ताओं ने एम एल सी चुनाव में जीत की खुशी में एक दूसरे को खिलाई मिठाई,किसानों की समस्याओं को लेकर निकालेंगे संदेश यात्रा

सपा कार्यकर्ताओं की शनिवार को डाक बंगला रोड मुहम्मदाबाद स्थित कार्यालय परिसर में बैठक हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

सपा नेता राजेश राय ने कहा कि अब जनता झूठे वादों को समझ चुकी है। उसी का नतीजा है कि भाजपा प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान निर्णय हुआ कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान किसानों को उपज का उचित मूल्य दिलाने,खाद बिजली पानी की समस्या को लेकर किसान बचाओ, खेत बचाओ देश बचाओ को लेकर सात दिसंबर को पार्टी कार्यालय से संदेश यात्रा निकाला जाएगा, जो क्षेत्र का भ्रमण करते शहीद पार्क पर पहुंचकर समाप्त होगा। बैठक में रामधारी यादव पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक गाजीपुर,राजेश राय पप्पू, श्याम नारायण यादव.कमलेश राय शर्मा,शिवानन्द यादव, शाहिद खां, पारस यादव, छांगुर यादव,अतुल तिवारी .श्याम बहादुर राय.अक्षय कन्नौजिया आदि शामिल रहे। अध्यक्षता हरिनारायण यादव व संचालन संतोष राय ने किया।

About Post Author