करीमुद्दीनपुर से गुजर रही निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर तेजी से चल रहा काम

करीमुद्दीनपुर से गुजर रही निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर तेजी से चल रहा काम

बिहार और यूपी में सड़क कनेक्टिविटी इस तरह से किया जा रहा है कि पटना , लखनऊ और दिल्ली का सफर आसान हो जाए। इस कड़ी में लिंक रोड को पूरा करने  काम तेजी से अग्रसर है –

• बक्सर को हैदरिया वाया उजियार भरौली पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा , इस कनेक्टिविटी के लिए 17 किमी का फोरलेन लिंक रोड बन रहा ,जो  NH 31 से करीब 800 मीटर की दूरी पर सामानांतर में अवस्थित होगी।

• जंगीपुर से छपरा स्थित रिविलगंज तक बन रहा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, इस रोड को फोरलेन लिंक के माध्यम से उंचाडीह से भरौली को जोड़ा जा रहा जो करीमुद्दीनपुर से होकर गुजर रही।

• बक्सर स्थित फोरलेन गंगा पार कर भरौली तक आएगी । इस फोरलेन को उंचाडीह के पास ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा । बक्सर से हैदरिया तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का भी फोरलेन लिंक रोड बनेगा।

About Post Author