छत्तीसगढ़ के कांकेर में शहीद अखिलेश राय के परिजनों को पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने दी सांत्वना

छत्तीसगढ़ के कांकेर में शहीद अखिलेश राय के परिजनों को पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने दी सांत्वना
छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारूदी बिस्फोट में शहीद हुए शेरपुर खुर्द निवासी अखिलेश राय के घर पहुंचे पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने अमर शहीद को श्रद्धांजलि करते हुए कहा कि हम सभी एवं सरकार आपके साथ खड़ी है। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि देश बिरोधी आतंकीयो के क्रूर हाथों से अपनी जान न्यौछावर करने वालों अमर शहीद का बदला अवश्य सरकार लेगी। इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी बीरेंद्र राय, प्रमोद राय, आनंन्द राय मुन्ना , सतीश राय, संन्तोष राय, दिनेश बर्मा, पप्पू राय,मदन दूबे, चंन्दन राय, ओमप्रकाश राय, ओमकार राय,अश्विनी कुमार राय, चंदन राय, पिंन्टू राय आदि लोग मौजूद रहे।