March 25, 2025

सोलो सांग,सोलो डांस ,फैंसी ड्रेस और क्रिसमस डे धूमधाम से सम्पन्न

IMG-20231223-WA0031

सोलो सांग,सोलो डांस ,फैंसी ड्रेस और क्रिसमस डे धूमधाम से सम्पन्न

सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण मे सोलो सांग,सोलो डांस ,फैंसी ड्रेस और क्रिसमस डे बहुत ही धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस की डायरेक्टर डॉक्टर प्रीति सिंह और सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने मां सरस्वती के तस्वीर पर मालार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात संगीत शिक्षक के मार्गदर्शन में बच्चों ने मुख्य अतिथि के सम्मान में अद्वितीय स्वागत गीत प्रस्तुत किए ।

 

मुख्य रूप से सोलो सांग,सोलो डांस एवं फैंसी ड्रेस इंटर हाउस कंपटीशन आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी क्षमताओ और कौशलो का अद्भुत प्रदर्शन किया। सोलो सॉन्ग कंपटीशन में नर्सरी क्लास से कृतिका विश्वकर्मा प्रथम , नमन शर्मा द्वितीय, सौम्या चौहान तृतीय स्थान प्राप्त किए । LkG(A)नित्य सिंह प्रथम नव्या गुप्ता द्वितीय आरुषि तृतीय रहे LKG (B)से श्रिसा सिंह प्रथम आरुष सिंह यादव द्वितीय अंश यादव तृतीय UKG(A) से प्रियांशी चौरसिया प्रथम ,अर्पण सिंह यादव द्वितीय ,पीहू भारतीय तृतीय जबकि UKG ( B) से श्रेया यादव प्रथम ,आयत समीम, द्वितीय सोहन यादव तृतीय रहे। सोलो डांस कंपटीशन में नर्सरी से संस्कृति यादव और अथर्व प्रथम, सौम्या चौहान और सावंत शर्मा द्वितीय जबकि अनन्या यादव, नित्य यादव तृतीय रहे। LKG ( A) से दीपिका विश्वकर्मा और प्रांजल यादव प्रथम रहे, नव्या गुप्ता और शाश्वत वर्मा द्वितीय तथा मानवीय उपाध्याय ,शिवांगी यादव तृतीय रहे।LKG ( B) से सूर्यांश यादव और श्रीसा यादव प्रथम, आरुष सिंह और वैभवी सिंह राजपूत द्वितीय ,समर प्रताप और काव्य यादव तृतीय रहे।UKG (A) से आयुष पाल और आयुषी यादव प्रथम, कनिज फातिमा और आर्यन कुमार द्वितीय ,प्रियांशी और आदित्य यादव तृतीय रहे ।UkG (B) से मिस्कत खान और परी गुप्ता प्रथम,प्रतिमा कुमारी और क्रांति यादव द्वितीय,सुहानी यादव और श्रेया यादव तृतीय स्थान प्राप्त किए। फैंसी ड्रेस कंपटीशन नर्सरी से तृषा यादव प्रथम नमन शर्मा द्वितीय रुद्र प्रताप तृतीय स्थान प्राप्त किए।LKG से कुंज गुप्ता प्रथम, कार्तिक यादव द्वितीय, शिवांगी यादव तृतीय रहे UKG से एमडी हसन प्रथम, सिद्धार्थ द्वितीय, जीशान अंसारी तृतीय स्थान रहे इसके बाद सब जूनियर सोलो सॉन्ग में अंशिका यादव 4th बी और प्रज्ञान सिंह 1st A प्रथम रहे ।छाया मिश्रा 4बीऔर जिशान रज़ा 4th ए येलो हाउस से द्वितीय रहे । जबकि ग्रीन हाउस से दीक्षा सिंह 3rd एऔर आमरा शकील 4th बी से तृतीय स्थान प्राप्त किए । जूनियर कैटेगरी में मधु यादव ,रितिका मौर्य ब्लू हाउस से प्रथम स्थान रहे। श्रेया जयसवाल ,अभिनव तिवारी रेड हाउस से द्वितीय स्थान रहें। जबकि ग्रीनहाउस से दानिश खान ,रिया मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किए।

 

सीनियर केटेगरी से आकर्ष ओझा ,रिद्धिमा यादव ने प्रथम स्थान रहे। क्रीर्ति जायसवाल, सुमित गुप्ता येलो हाउस से द्वितीय रहे। जबकि आरती पांडे बिलाल खान ब्लू हाउस से तृतीय स्थान प्राप्त किए । वहीं सोलो डांस कंपटीशन में शौर्य कुमार ,दिव्यांश राय रेड हाउस प्रथम ,मानसी उपाध्याय, अंशिका कुमारी ब्लू हाउस द्वितीय स्थान और आकांक्षा पाल ,आरव सिंह यादव येलो हाउस तृतीय स्थान रहे । जूनियर कैटेगरी में पल्लवी पासवान, दिव्या कुशवाहा ग्रीन हाउस प्रथम स्थान , अनुकृति यादव, सिद्धि सिंह रेड हाउस द्वितीय स्थान, आयुषी राय ,पीयूष कुमार ब्लू हाउस तृतीय स्थान प्राप्त किये। सीनियर कैटेगरी में जागृति तिवारी, अंकित चौहान रेड हाउस प्रथम व वैशाली चौहान ,रुचि गिरी ग्रीन हाउस द्वितीय तथा प्रतिभा यादव निधि यादव ब्लू हाउस तृतीय स्थान प्राप्त किए। सब जूनियर कैटेगरी फैंसी ड्रेस कंपटीशन में आर्यन दयाल गौतम और अनिकेत यादव रेड हाउस प्रथम, रुद्र प्रताप यादव आर्यन पाल ग्रीन हाउस द्वितीय ,शिवांगी मिश्रा और आकांक्षा पाल येलो हाउस तृतीया स्थान प्राप्त किए। जूनियर केटेगरी से मिस्बाह परवीन और अयान अब्बास ब्लू हाउस प्रथम, प्रियांशु गुप्ताऔर अवनीश सिंह रेड हाउस द्वितीय अनुष्का उपाध्याय और चंदनु तिवारी ग्रीन हाउस तृतीय स्थान रहे। वही सीनियर केटेगरी से जूही यादव और अंशुमान तिवारी रेड हाउस प्रथम ,रुबाब खान और साहिल खान येलो हाउस द्वितीय ,अंश गुप्ता आशू यादव ग्रीन हाउस तृतीय स्थान प्राप्त किए। बच्चों ने फैंसी ड्रेस कंपटीशन में बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया उन्होंने भारत की सांस्कृतिक ,आध्यात्मिक, वैज्ञानिक और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर अलग-अलग रूपों का प्रदर्शन किया साथही उन्होंने चंद्रयान-3 ,न्यूज़ पेपर , सोशल मीडिया, वॉटर ड्रॉप, लेखिका, क्रांतिकारी आदि स्वरूपों का अच्छा रोल मॉडल प्रस्तुत किया। जज के रूप में अक्षयवर उपाध्याय और अभिमन्यु यादव ने बहुत ही अच्छा निर्णय दिया। सीसीए हेड शिवांगी सिंह ने बच्चों के साथ मिलकर बहुत ही शानदार क्रिसमस हाउस और क्रिसमस ट्री प्रस्तुत किया और अलग-अलग कैटेगरी वाइज सांता क्लॉस बनकर बच्चों ने खूब रंग बिखेरे।

आकर्षक संचालन का कार्य शिवांगी सिंह चंदन तिवारी गंधर्व तिवारी एवं महिमा यादव द्वारा किया गया । सभी हाउस मास्टर्स और मिस्ट्रेस का प्रशंसनीय योगदान रहा।सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस की डायरेक्टर डॉक्टर प्रीति सिंह ने सभी हाउस मास्टर्स और मिस्ट्रेस की तारीफ़ की साथ ही बच्चों की सराहना करते हुए बताया कि यह बच्चे आगे भविष्य में जिला स्तर या देश स्तर पर किसी भी प्रतियोगिता में यह मुकाम हासिल कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने डॉक्टर प्रीति सिंह की तुलना माता जानकी से करते हुए कहा कि जिस तरह माता जानकी के आशीर्वाद से हनुमान जी को अष्ट सिद्धियां नव निधिया प्राप्त है ठीक उसी प्रकार डॉक्टर प्रीति सिंह के आशीर्वाद से यह स्कूल को भी वो सिद्धि प्राप्त हो । इस कार्यक्रम में प्रकाश सिंह, अवनीश राय,श्रेया सिंह , त्रिपाठी ,श्वेता सिंह , अंकिता निषाद , नीतिश शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा, आशीष प्रजापति,चित्रांश राय, सुनील सिंह , जानकी गुप्ता ऋतंभरा श्रीवास्तव ,विशेश्वर, तिवारी ,श्वेता पांडे ,गुरुचरण चौधरी, अभिषेक यादव ,निशा यादव, इंदुकला तिवारी ,सूर्यकुमार उपाध्याय आदि विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Post Author