किनवार कीर्ति स्तंभ सहरमाडीह पर वर्षगांठ का आयोजन 24 को

किनवार कीर्ति स्तंभ सहरमाडीह पर वर्षगांठ का आयोजन 24 को
गाजीपुर जनपद के भांवरकोल ब्लाक मुख्यालय के समीप सहरमाडीह स्थित त्रिलोचन किनवार स्तंभ के लोकार्पण के दूसरी वर्षगांठ पर 24 दिसंबर को स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।इसकी जानकारी देते हुए किनवार सभा के संरक्षक इंजिनियर अरविन्द राय एवं अध्यक्ष संतोष राय ने बताया कि इस मौके पर कुल देवी का श्रृंगार एवं हवन पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें कश्यप किनवार गोत्रीय समाज के सभी लोग शामिल रहेंगे।ज्ञात हो कि सहरमाडीह स्थित कीर्ति स्तंभ वाले स्थान पर 1090 ईसवी में कश्यप गोत्रीय किनवार वंश के पूर्वजो का मूल निवास था यही से इस क्षेत्र के बड़े भूभाग पर कश्यप गोत्रीय ब्राह्मण निवास करते थे।आज लगभग 150 गाँव मे लोग रहते है। इन लोगो के आग्रह पर अरविंद राय अभियंता के प्रयास से इस कीर्ति स्तंभ का लोकार्पण 2021 में एल जी मनोज सिन्हा द्वारा किया गया था।