March 22, 2025

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में वार्षिक प्रदर्शनी रविवार को

IMG-20231219-WA0027

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में वार्षिक प्रदर्शनी रविवार को

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन 24 दिसम्बर रविवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे के मध्य किया जाएगा। प्रदर्शनी के लिए सभी छात्र छात्राएं अपने अध्यापकों की देख रेख में तैयारी में लगी है।डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के डायरेक्टर हर्ष राय एवं प्रिंसिपल डाक्टर प्रेरणा राय ने सभी अभिभावकों को इस अवसर पर सादर आमंत्रित किया है। उन्होंने सभी अभिभावकों से निवेदन किया है कि उक्त अवसर पर आप सभी समयानुसार स्कूल में पधार कर बच्चों का उत्साह वर्धन करें।

About Post Author