राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरी

राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरी

समारोह हेतु भेजे जा चुके निमंत्रण पत्र

सभी शंकराचार्य समेत चार हज़ार संत होंगे शामिल

ट्रस्ट महासचिव चम्पत राय ने दी जानकारी

बताए कुछ विशेष आगंतुकों के नाम

दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में मीडिया को दिखाएँगे निर्माण की स्थिति

 

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय ने कारसेवक पुरम के नवीन संवाद केंद्र में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बारे में मीडिया से महत्वपूर्ण चर्चा की। जिसमें उन्होंने महोत्सव हेतु बुलाए गए व्यक्तियों में कुछ के नाम सार्वजनिक किए।

22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भारत के सभी परंपराओं के 4000 संतों में मुख्य रूप से ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद जी, शारदा पीठ और श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य को आमंत्रित किया गया है। आचार्य महामंडलेश्वर विशोका नंद भारती महाराज, अवधेशानंद गिरी, सिखों के महन्त ज्ञानदेव सिंह,कार्यसिनी जगद्गुरु गुरुशरणानंद जी महाराज,बाबा रामदेव, आनंदमयी माँ, दलाई लामा, रविंद्र जैन रामभद्राचार्य, रामानुजाचार्य विद्या भास्कर, ज्ञानी इकबाल सिंह पटना साहिब, बौद्धों के धर्मगुरु राहुल बोधी जी महाराज आदि तथा तिरुपति, वैष्णो देवी, काशी विश्वनाथ के प्रमुखों को भी निमंत्रण भेजा गया है। इनके साथ ही, स्वामीनारायण परंपरा, आर्ट ऑफ लिविंग, गायत्री परिवार समेत 2200 ग्रहस्थ तथा समुद्र के किनारे अंडमान निकोबार पर रहने वाले धर्मगुरु व झारखंड के वनवासी क्षेत्र के धर्मगुरु समेत 125 संत परंपराओं के धर्म गुरुओं को भी आमंत्रित किया गया है।

राम मंदिर आंदोलन में प्राणों का बलिदान देने वाले राम भक्तों के परिजन, औद्योगिक व खेल जगत, वैज्ञानिक, मीडिया हाउस के मालिक और आंदोलन में सहभागी रहे पत्रकार, लेखक, साहित्यकार रंगमंच, कवि व फिल्म जगत लोगों का चयन किया गया है। पद्मश्री से पुरस्कृत भी कुछ लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। संख्या सीमित रखने के उद्देश्य से आरएसएस के 25और विश्व हिंदू परिषद के लगभग 100 ही कार्यकर्ताओं को महोत्सव में शामिल किया जाएगा। कुछ सीआरपीएफ के पदाधिकारी व यूपी पुलिस सेवा से निवृत्त अधिकारियों को भी बुलाया गया है। राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को आमंत्रित करने हेतु नृपेन्द्र मिश्रा, विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और संघ के राम लाल की टीम मुलाकात करेगी। लार्शन टूब्रो के प्रमुख के साथ रतन टाटा के उत्तराधिकारी चंद्रशेखरन, अंबानी और अडानी को व्यक्तिगत रूप से मिलकर आमंत्रित किया गया है।

फ़िल्म व रंगमंच के क्षेत्र से तमिल फिल्म अभिनेता रजनीकांत, गायक गुरदास मान, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, श्रीराम व सीता जी का अविस्मरणीय किरदार निभा चुके अरुण गोविल व दीपिका चिखलिया, महाभारत में कृष्ण की भूमिका निभाने वाले नितीश भारद्वाज, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर और फिल्म सेंसर बोर्ड के प्रश्न जोशी जैसे नामचीन हस्तियों को आमंत्रित किया है। चित्रकार वासुदेव कामद, इसरो के डायरेक्टर निलेश देसाई, राम लाल के मंदिर में पत्थर की नक्काशी करने वाले सभी व्यक्तियों को भी बुलावा भेज दिया गया है।

बनाई जा रहीं रामलला की तीन मूर्तियों में से एक का चयन जनवरी के प्रथम सप्ताह तक कर लिया जाएगा। जिस प्रतिमा को देखकर पाँच वर्ष के बालक की अनुभूति होगी ऐसी प्रतिमा को चुना जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात 23 जनवरी से 48 दिन तक दक्षिण आराधना विधि के अनुसार मंडल पूजा राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य विश्व तीर्थ प्रपन्नाचार्य जी महाराज उडुपी के देखरेख में सम्पन्न होगी। तैयारी की स्थिति से संबंधित प्रश्न पर चम्पत राय बोले कि जितनी आवश्यकता है वो तैयारी पूरी है। उन्हें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी नहीं है। लेकिन, आग्रह है कि 12 बजे मुहूर्त से आधे घंटे पूर्व वे परिसर में आ जाएँ।

मीडिया की भागीदारी पर वे बोले कि सरकार द्वारा निर्धारित दूरदर्शन या एएनआई के अलावा मीडिया को भूमि पूजन की ही भाँति श्रीराम की पैड़ी पर पूरी सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही, श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर की वर्तमान स्थिति से मीडिया को अवगत कराने के लिए ट्रस्ट के महासाचिव चम्पत राय ने आवाहन किया। 26 को प्रिंट, 27 को टीवी चैनल, 28 को इलेक्ट्रॉनिक और 29 दिसंबर को अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया को श्रीराम जन्मभूमि में निर्माण कार्य की जानकारी दी जाएगी ।

About Post Author