गाजीपुर:उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह निलंबित
गाजीपुर:उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह निलंबित
राज्य सरकार ने अनुशासनहीनता के आरोप में पीसीएस अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। अपर मुख्य सचिव डा. देवेश चतुर्वेदी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की हे। शैलेन्द्र प्रताप सिंह गाजीपुर में उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात थे। उनका तबादला पिछले दिनों वाराणसी के लिए किया गया था। गाजीपुर में तैनाती के दौरान वह पिछले दो महीनों से गायब बताए जा रहे थे। उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि वह नोटिस देने से बचने के लिए भाग रहे थे।
नियुक्ति विभाग का आदेश न मानने,बिना बताए गायब रहने ,पहले से चल रही विभागीय जांच और अनुशासनहीनता के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया है।