श्रीराम मंदिर उधुरा में राम विवाह धूमधाम से सम्पन्न

श्रीराम मंदिर उधुरा में राम विवाह धूमधाम से सम्पन्न

महर्षि विश्वामित्र की पावन नगरी बक्सर के ब्रह्मपुर प्रखंड के शान्तिधाम उधुरा से हाथी घोड़े गाजे-बाजे के साथ भगवान राम की बारात निकाली गयी। हाथी घोड़े व बैंड बाजे के साथ भव्य बारात दल्लूपुर गांव निवासी राजा जनक बने सियाराम कुंवर के दरवाजे पर पहुँची।

बारात में इलाके के हजारों हजार महिला पुरुष, साधु संत बाराती बनकर विवाह स्थल पर पहुचे।द्वारपूजा के बाद बारात जलपान के बाद पुनः श्रीराम मंदिर पहुची जहाँ भगवान राम का तिलकोत्सव सहित सभी वैवाहिक कार्यक्रम स्थानीय रीति रिवाज के अनुसार किया गया।गांव की महिलाएं एवं लड़कियों ने बैवाहिक गीत गाकर वातावरण को मनमोहक बना दिया था।

 

हरियाणा भिवानी से आये सुरेश वंशल उनकी धर्मपत्नी संतोष वंशल मुख्य यजमान बने वही उद्योगपति विजय मितल तथा उनकी धर्मपत्नी ने राजा जनक तथा रानी सुनैना की भूमिका अदा की।

 

मन्दिर के महंत भरत दास जी एवं अयोध्या के संत श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर शिवराम दास जी उर्फ फलाहारी बाबा के सानिध्य में पंडितों के मंगलाचरण के बीच सभी कार्य संपन्न हुए।गुरहत्थी का कार्य वरिष्ठ पत्रकार यशवंत सिंह के द्वारा किया गया।

महामंडलेश्वर शिवराम दास उर्फ फलाहारी बाबा ने दूर-दूर से आए साधु सन्यासियों एवं गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र देकर बिदाई किया।मंच का संचालन शिक्षक राजेश राय पिंटू ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनू मिश्रा,रिशु मिश्रा,दिलीप मिश्रा,राजू मिश्रा,धनजी पांडेय समेत ग्राम वासियों ने सहयोग किया।

इस अवसर पर बालक दास, जगदीश दास पुजारी,दिनेश ओझा पत्रकार, भाजपा नेता सुशील ओझा,पुलकी सिंह, अभिषेक राय बब्बू, राजकुमार पाण्डेय पुजारी मां कष्टहरणी धाम करीमुद्दीनपुर, यशवंत सिंह पत्रकार एवं प्रबन्धक आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर गाजीपुर, सन्तोष राय प्रोपराइटर दिव्य भावना मैरेज हाल जोगा मुसाहिब,पिंटू राय प्रोपराइटर जे एम ग्रुप करीमुद्दीनपुर, रविशंकर राय प्रधान लौवाडीह,रिंकू राय,अवनीश राय पत्रकार, भाजपा नेता निमेष राय,राम अवध चौरसिया कृष्णायन, वरिष्ठ पत्रकार विकास राय समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About Post Author