हार्टमन इंटर कालेज हार्टमन पुर में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

हार्टमन इंटर कालेज हार्टमन पुर में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस प्रथम एवं एलो हाउस को द्वितीय स्थान
गाजीपुर जनपद के बाराचवर ब्लाक क्षेत्र के हार्टमन इंटर कालेज हार्टमन पुर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हर्ष राय डायरेक्टर डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर एवं पल्ली पुरोहित फादर प्रकाश तिग्गा, प्रधानाचार्य उदय कुमार,फादर आरोक्या के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया गया। विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सभी अतिथियों का बुके एवं बैज लगा कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजक फादर डेविड प्रबन्धक हार्टमन इंटर कालेज हार्टमन पुर थे।सभी अतिथियों का स्वागत राजेश कुशवाहा, वीरेन्द्र यादव एवं शुभनरायण यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद भारती,मुंसफ अली राजू, अनन्या एवं खुशी गुप्ता के द्वारा किया गया।
निर्णायक मंडल में संतोष वर्मा, मनोज कुमार, आशीष सिंह, श्रीराम एवं अजीत कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुड्डन चौबे, स्वर्ण लता, सिस्टर पूनम, सिस्टर हेलेन, गीता,पुर्णमासी एवं मीरा वर्मा ने योगदान किया।
छात्र छात्राओं के द्वारा प्रार्थना नृत्य, पंजाबी नृत्य, नृत्य बम बम बोले,लेजिम नृत्य, नृत्य जिस देश में गंगा का बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति करण किया गया। प्रतियोगिता में दौड़, मेंढक दौड़, गुब्बारा दौड़, डम्बल पी टी,बोरा दौड़, रस्साकसी, सीनियर बालक, सीनियर बालिका,का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस प्रथम एवं एलो हाउस को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।सभी खेल कूद व्यायाम शिक्षक दिनेश पाठक की देख देख में सम्पन्न किया गया।दोनों हाउस के कैप्टन को विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर पी के सिंह के द्वारा सिल्ड प्रदान किया गया।
।सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य उदय कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से किया गया।
कार्यक्रम में फादर आरोक्या, वरिष्ठ पत्रकार बिकास राय अध्यक्ष अभिभावक संघ हार्टमन इंटर कालेज,दिवाकर पाण्डेय,निर्मल,निठाली, ओमप्रकाश,विशाल,जय प्रकाश,पिंटू समेत सभी छात्र छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।