शहीद अखिलेश राय को श्रद्धांजलि अर्पित करने शेरपुर पहुंचे डॉ0सानन्द सिंह

शहीद अखिलेश राय को श्रद्धांजलि अर्पित करने शेरपुर पहुंचे डॉ0सानन्द सिंह

परिजनों से की मुलाकात, बच्चों की शिक्षा के लिए बढ़ाया हाथ

गाजीपुर -छत्तीसगढ़ में अपने कर्तव्य का पालन करते शहीद हुए जनपद गाज़ीपुर के शेरपुर निवासी बीएसएफ़ जवान शहीद अखिलेश कुमार राय के आवास पर पहुंच कर प्रोफेसर डाक्टर सानंद सिंह प्रबंध निदेशक सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर नेउनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने परिवार जन से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर के अंतर्गत चल रही शिक्षा व्यवस्था में अमर शहीद अखिलेश कुमार राय जी के बच्चों की शिक्षा के प्रबंधन के लिए उनके भाई अंजलेश राय को आमंत्रित किया और अपनी वचनबद्धता दिया कि आपके बच्चों की निशुल्क पढ़ाई सत्यदेव कॉलेज गाजीपुर में होगी।

डाक्टर सानंद सिंह ने कहा की सत्यदेव कॉलेज गाज़ीपुर अपनी स्थापना काल ,से ही गरीबों और अमर शहीद के बच्चों की शिक्षा के लिए, अपनी शिक्षा व्यवस्था में निशुल्क शिक्षा का सदैव से प्रबंधन करता रहा है । सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह ने कहा की अमर शहीद के परिवार से मुलाकात करके उनके पारिवारिक जनों को सांत्वना दिया और कहा की शासन प्रशासन के साथ साथ सत्यदेव ग्रुप्स भी आपके साथ सदैव खड़ा है। उन्होंने शहीद अखिलेश राय के बेटे बेटियों के शिक्षा के लिए प्रबंध करने का भरोसा दिया।

About Post Author