विशाल गड़हा महोत्सव का आयोजन 27 जनवरी 2024 को

विशाल गड़हा महोत्सव का आयोजन 27 जनवरी 2024 को
बहुचर्चित, प्रतिष्ठित और प्रतिक्षित स्व. हरिशंकर राय स्मृति विशाल गड़हा महोत्सव का आयोजन 27 जनवरी 2024 को भरौली के विशाल मैदान में होगा। सुप्रसिद्ध गायक एवं अभिनेता गोपाल राय ने बताया की
इस वर्ष भी गड़हा विकास मंच के द्वारा गरीब बेटियों की शादी खूब धूम धाम से कराई जायेगी।