राजकुमारी देवी का ब्रह्म भोज 22 दिसंबर दिन शुक्रवार को लट्ठूडीह में

राजकुमारी देवी का ब्रह्म भोज 22 दिसंबर दिन शुक्रवार को लट्ठूडीह में

गाजीपुर जनपद के लट्ठूडीह निवासी स्व0 योगेन्द्र प्रसाद राय की पत्नी श्रीमती राजकुमारी देवी का निधन 11दिसम्बर दिन सोमवार को हो गया।उनका दाह संस्कार वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर सम्पन्न किया गया।
मुखाग्नि उनके पुत्र आशीष राय गोलू के द्वारा दी गई।शव यात्रा में नरेन्द्र कुमार राय पूर्व आर टी ओ, अरविन्द राय अवकाश प्राप्त अभियंता,राजेश राय पप्पू प्रबन्धक जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर, हिमांशु राय प्रबन्धक सरजू राय मेमोरियल पी जी कालेज गांधीनगर,हर्ष राय डायरेक्टर डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर समेत ढेर सारे लोग शामिल रहे।उनका ब्रह्म भोज कार्यक्रम 22 दिसम्बर दिन शुक्रवार को होगा। श्रीमती राजकुमारी देवी गाजीपुर जनपद के प्रमुख समाजसेवी अरविन्द राय चेयरमैन डालिम्स सनबीम स्कूल गांधी नगर की चाची हैं। समस्त कार्य क्रम पैतृक गांव लट्ठूडीह से सम्पन्न होगा।

About Post Author