सफलता के लिए कठोर परिश्रम के साथ अच्छी आदत का होना अनिवार्य है – फादर पी विक्टर

सफलता के लिए कठोर परिश्रम के साथ अच्छी आदत का होना अनिवार्य है – फादर पी विक्टर

विद्यालय में मोबाइल के हानि-लाभ पर आधारित परियोजना का प्रस्तुतिकरण

सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर की शनिवासरीय प्रार्थना सभा में कक्षा 4 ब के विद्यार्थियों ने मोबाइल फोन के हानि-लाभ एवं ऑनलाइन सक्रियता के विषय पर परियोजना प्रस्तुत की।कक्षाध्यापिका सुश्री प्रियंका अशोक ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए काक चेष्टा,बगुले की तरह ध्यान,श्वान के समान निद्रा एवं अल्पाहारी अपनाने एवं घर के नाना जंजालों से दूर रहने की सीख दी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने अपने उद्बोधन में अच्छी आदतों को अपनाने की सीख देते हुए कहा कि अनुभव एवं सफलता के बीच अनुशासन सेतु का काम करता है।कठोर परिश्रम के साथ अच्छी आदतों को अपनाने से जो सफलता मिलेगी वह वास्तविक सफलता होती है।कठोर परिश्रम के बाद यदि बुरी आदतें हो तो व्यक्ति पद प्रतिष्ठा पाने के बाद भी सुखी नहीं रहता, उसका परिणाम दुखद ही होता है।

About Post Author