कृषि में समय और तकनीकी का बहुत महत्व है-डाक्टर एस के सिंह

करीमुद्दीनपुर स्थित पंकज राय के पाली हाउस पर आत्मा योजनान्तर्गत कृषक गोष्ठी सम्पन्न

सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन(आत्मा) योजना के अंतर्गत करीमुद्दीनपुर स्थित पंकज राय के पाली हाउस एक दिवसीय जनपद स्तरीय कृषक प्रशिक्षण और कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा एवं किसान नेता कृष्णानंद राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।गोष्ठी में पी जी कालेज के कृषि वैज्ञानिक डॉ एस के सिंह ने कहा कि कृषि में समय और तकनीकी का बहुत महत्व है।सही समय पर अगर फसल नही बोया जाएगा तो उसका उत्पादन कम होगा।सरसो की बुआई अक्टूबर तक कर दे तो उसका उत्पादन अधिक होगा।

वही गेंहू की फसल की बुआई 25 नवंबर तक कर दे उसके बाद बुआई करने पर प्रति दिन 50 किलोग्राम उत्पादन कम होगा।आलू 40 से 45 दिन का हो जाय तो मेंकोजेब का 2 ग्राम प्रति लीटर के हिसाब से छिड़काव करें।पाला से बचाने के लिए आलू की सिंचाई करे।चने की फसल में 40 से 45 दिन की अवस्था मे 5 मिली प्रति लीटर पानी मे नीम के तेल का प्रयोग करे।इसके अतिरिक्त खेत मे 25 डंडे टी आकार के गाड़ दे जिससे उस पर चिड़िया बैठेगी और कीड़ो को खा लेंगी।इसके अतिरिक्त चना की खेती धनिया की खेती के साथ करे।इससे उत्पादन अधिक होगी।

युवा प्रगतिशील किसान पंकज राय ने कहा कि कृषि का व्यवसायीकरण करना आवश्यक है जब तक किसान लीक से हटकर खेती नही करेगा तब तक उसे विशेष लाभ नही होगा।उपभोक्ता शुद्ध चीजे खाना चाहता है इसके लिए अधिक खर्च करने के लिए तैयार भी है लेकिन उसे शुद्ध रूप से न तो अनाज मिल पाता है और न ही सब्जी।ऑर्गेनिक खेती से लाभ भी अधिक होगा और आम लोगो शुद्धता परोसने का पुण्य काम भी होगा।

इस अवसर पर ए डी एजी संतोष कुमार व जितेंद्र कुमार आशुतोष पांडेय. शिवशंकर वर्मा.प्रगतिशील किसान पंकज राय. सुनील कुमार ओमप्रकाश पाल संदेश कुमार.सम्पूर्णानन्द उपाध्याय.
राजेश राय बबलू. कमलेश मौर्या. संजय राय.अशोक सिंह.मुन्ना राय.रामाकांत यादव.राजेश राय पिंटू शिक्षक.राजेन्द्र राय.कमलेश मौर्य.श्री राम तिवारी. गणेश राय.मनोज जायसवाल. मनोज कुमार सिंह.ओम प्रकाश पाल.संदीप कुमार सरोज.सन्तोष कुमार. बहादुर मौर्य. शिशिर कान्त सिंह.धर्मेन्द्र कुमार सिंह.शिवशंकर वर्मा. विकास कुमार.आदि मौजूद रहे।संचालन राजेश राय बब्लू और अध्यक्षता चंद्रशेखर राय के द्वारा किया गया।

About Post Author