सेंट जॉन्स स्कूल सिद्दिकपुर जौनपुर में क्रिसमस की तैयारी शुरू

सेंट जॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर, जौनपुर में प्रभु येसु जयंती की तैयारी शुरू हो गई है।इसकी शुरुआत मिशन के वरिष्ठ विश्वासी श्री ऑगस्टीन ने मोमबत्ती जलाकर की।इस अवसर पर चार प्रकार की मोमबत्ती जलाई गई जो चार सद्गुणों के प्रतीक हैं ।सफेद रंग की मोमबत्ती शांति,पीले रंग की मोमबत्ती प्रेम,हरे रंग की मोमबत्ती भरोसा एवं बैंगनी रंग की मोमबत्ती विश्वास के प्रतीक स्वरूप हैं।क्रिसमस के चार सप्ताह पहले आगमन काल होता है।इस समय प्रभु के आगमन की तैयारी होती है।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने कहा कि प्रभु का आगमन चार प्रकार से होता है।पहला आगमन ऐतिहासिक रूप से हुआ जब प्रभु आए और आकर दीन दुखियों का उद्धार किया।दूसरा आगमन तब होता है जब हम ईश्वर की पूजा पाठ करते हैं।ऐसे समय में जब हम प्रभु को याद करते हैं तब प्रभु का आगमन होता है।तीसरा आगमन तब होता है जब दीन-दुखियों की सेवा करते हैं।दीन-दुखियों में प्रभु का रूप देखते हैं तब प्रभु का आगमन होता है।अगली बार प्रभु का पुनः आगमन (परोशिया) होगा ऐसा विश्वास है।इस आगमन काल में चार सप्ताह प्रभु की विशेष पूजा की जाती है।क्रिसमस मंगली का गान किया जाता है तथा शांति,प्रेम,विश्वास एवं भरोसा को बढ़ाने के लिए साधना की जाती है।इसके लिए पुरोहितों द्वारा उपदेश दिया जाता है।इस अवसर पर विद्यालय में प्रीतिभोज का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के अध्यापक एवं जनपद के गणमान्य पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।प्रीतिभोज का भोजन आँवला वृक्ष के नीचे बना।ऐसी मान्यता है कि कार्तिक महीने में आँवला वृक्ष के नीचे भोजन करने से दीर्घ आयुष्य की प्राप्ति होती है।आँवले में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी मौजूद रहती है।इससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।वृक्षों के संरक्षण के लिए ही ऐसी लोकमान्यताएं प्रचलन में हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने समस्त अतिथियों को चितवन के वृक्ष,हैंड सेनेटाइजर एवं मास्क उपहार के रूप में प्रदान किया एवं साधुवाद दिया।इस अवसर पर जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम, रामदयाल द्विवेदी,भारतेंदु मिश्र, जय आनन्द, अरुण श्रीवास्तव, खालिद,मनीष जायसवाल,विकास सोनी,सुशील कुमार स्वामी,विद्यालय के प्रवक्ता प्रेमशंकर यादव,अरविंद कुमार मिश्र,रामजी तिवारी ,गिरीश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

About Post Author