उप राज्यपाल बनने के बाद मा 0 मनोज सिन्हा का गाजीपुर प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत

गाजीपुर। जम्मू कश्मीर राज्य के लेफ्टिनेंट गवर्नर मा मनोज सिन्हा आज उप राज्यपाल बनने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद गाजीपुर पहुंचे।इस अवसर लहुरी काशी वासियों ने उनका भाव पूर्ण जोरदार स्वागत किया लंका मैदान मे आयोजित अभिनन्दन समारोह मे जनपदवासियों ने फूल माला पहनाकर जोरदार नारे लगाते हुए अपने विकास पुरूष का अभिवादन अभिनन्दन स्वागत किया।

इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने गाजीपुर वासियों से कहा की आपका स्नेह सदैव हमे ताकत देता रहा है।देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह जी ने मुझ पर जो भरोसा और विश्वास व्यक्त किया है उसके प्रति मै आप सबसे कह सकता हूँ की जम्मू कश्मीर में जो दायित्व मुझे मिला है। वहां ऐसा कोई काम नहीं होगा जिससे गाजीपुर का नाम कलंकित हो। उन्होंने कहा की जब मुझे यह दायित्व मिला लोगों ने कहा की बहुत बडी चुनौती है लेकिन हमने सोचा चुनौती ही अवसर प्रदान करता है। अपने जीवन के गम्भीर वृतान्त के माध्यम से पुरी तरह से भावपूर्ण एवं डबडबाए नयनों,रूधे गले से लोगों को सम्बोधित करते हुए गाजीपुर के लोगों से दूर रहने का अफसोस व्यक्त किया तथा लोगों से माता वैष्णो जी के दर्शन,तथा अमरनाथ की यात्रा का आग्रह भी किया

उन्होने कहा की जम्मू कश्मीर के लोगों मे एक नये प्रकार का विश्वास पैदा हुआ है। कहा की मै 111 -112 दिनो मे अनुभव किया हूँ की प्रतिभा बहुत है वहाँ के लोगों मे ।उन्होंने भरोसे के साथ कहा की जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है यह देश की संसद ने पारित किया है लेकिन भारत के साथ पूरी तरह से इंटीग्रेशन हो यह काम करना है।उन्होंने कहा की आज जहां तक मैं पहुंचा हूं यह रास्ता मैं अकेले नहीं तय कर सकता ।और गाजीपुर के बहुत से लोगों ने अपना बहुत कुछ दिया है उन्होंने कहा की अनेक कंटक के रास्तों के बाद भी सही मार्ग पर चला जाए यह आप सभी से हमने सिखा है।

कार्यक्रम को विधायक सुनिता सिंह एवं विधायक डॉ संगीता बलवंत ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर उनके द्वारा गाजीपुर के प्रति किए गए सभी कार्यों से पूरित एक अभिनंदन पत्र प्रोफ़ेसर बाबूलाल बलवंत ने पढ़कर सुनाया और उनको सौंपा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने गाजीपुर की तरफ से स्वागत सम्बोधन अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया इसके अलावा नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, आईटी संयोजक कार्तिक गुप्ता, प्रवीण पाठक, श्रीराम जायसवाल आदि ने भी मा उपराज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया ।

इस अवसर पर गाजीपुर जनपद वासियों की तरफ से एक विशाल माला उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को पहनाई गई।
मा उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ठीक 12-05 बजे अपने परिवार सहित विमान से अंधऊ हवाई अड्डा पहुंचे जहाँ भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व मे सैकड़ों उपस्थित लोगों ने क्रमबद्ध होकर फूल माला से उनका अभिवादन किया ।जिसमें विधायक डा संगीता बलवंत, सुनीता सिंह, अलका राय, सरिता अग्रवाल,सरोज कुशवाहा, मुकेश राय,सच्चिदानन्द राय,प्रभुनाथ चौहान, रामनरेश कुशवाहा,रमेश सिंह पप्पू,विनोद अग्रवाल,ओमकार मिश्रा, पारसनाथ राय,ओमप्रकाश राय,प्रवीण सिंह,अखिलेश सिंह,अच्छे लाल गुप्ता, अवधेश राजभर, दया शंकर पांडेय,रूद्रा पांडेय, ओमकार सिंह,राजेश भारद्वाज,शशिकान्त शर्मा सहित आदि लोग उपस्थित थे।

उप राज्यपाल मनोज सिन्हा हवाई अड्डा से सीधे सडक मार्ग से अपने पैतृक गृह मोहन पुरा चले गये।
जहाँ परिवार सहित अपने गृह पुज्य अराध्य देवी देवताओं का पूजन अर्चन किया।
अभिनन्दन समारोह मे कृष्ण बिहारी राय,प्रभुनाथ चौहान, विजयशंकर राय, रणजीत कुमार सिंह एडवोकेट,जितेन्द्र नाथ पांडेय, रामनरेश कुशवाहा, अखिलेश सिंह, ओमप्रकाश राय,जितेंद्र पांडेय राजेश भारद्वाज,विनोद अग्रवाल ,अच्छे लाल गुप्ता,मुराहू राजभर,सरोज मिश्रा ,रूद्रा पांडेय,विपिन सिंह,सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।सबके प्रति आभार नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने व्यक्त किया तथा संचालन हरिनारायण हरिश जी ने किया।
