चन्द्र यान 3 मिशन के वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वय का अभिनन्दन समारोह 3 दिसम्बर को

चन्द्र यान 3 मिशन के वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वय का अभिनन्दन समारोह 3 दिसम्बर को
गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीन थाना क्षेत्र के पतार स्थित कौशल्या उत्सव वाटिका में चन्द्र यान 3 मिशन के वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वय पतार निवासी अरविंद सिंह एवं श्रीमती पद्मजा सिंह का अभिनन्दन समारोह का आयोजन 3 दिसम्बर रविवार को सुबह 10 बजे से किया जाएगा।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीरेन्द्र सिंह मस्त सांसद बलिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी एवं सुनिल सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष गाजीपुर उपस्थित रहेंगे।इस कार्यक्रम में आयोजन समिति के द्वारा हर क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा।