हैदर अली खान टाईगर ने दी भाजपा विधायक स्व. कृष्णाननंद राय के 18वें शहादत दिवस पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

हैदर अली खान टाईगर ने दी भाजपा विधायक स्व. कृष्णाननंद राय के 18वें शहादत दिवस पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
गाजीपुर। भाजपा विधायक स्व. कृष्णानंद राय के 18 वें शहादत दिवस पर बसनियां स्थित शहीद स्तंभ पर सपा के वरिष्ठ नेता व अखिल भारतीय पठान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हैदर अली खान टाईगर ने अपने पुत्र जाफर अली खान पूर्व जिला पंचायत सदस्य के साथ पहुंच कर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।हैदर अली खान टाईगर हर वर्ष 29 नवम्बर को शहीद स्तम्भ पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।हैदर अली टाईगर ने बताया कि स्व0 कृष्णानंद राय अच्छे नेता थे, उन्होने हमेशा गरीबों और असहायों की लड़ाई लड़ी। उनके परिवार से हमारे परिवार का बेहद लगाव है।