डा0आनंद सिंह के वैवाहिक वर्षगांठ पर शुभकामनाओं की झड़ी

डा0आनंद सिंह के वैवाहिक वर्षगांठ पर शुभकामनाओं की झड़ी
गाजीपुर जनपद के चर्चित शिक्षण संस्थान सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर के सी एम डी डाक्टर आनंद सिंह के वैवाहिक वर्षगांठ पर शनिवार की मध्य रात्रि से ही शुभकामनाओं की शुरुआत हो गयी।
रविवार को सुबह सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज की ट्रस्टी एवं पूज्यनीया माता जी सावित्री सिंह के आशिर्वाद के साथ ही शुभकामनाएं देने का सिलसिला प्रारंभ हो गया।
डाक्टर आनंद सिंह एवं श्रीमती सुमन सिंह ने मां सावित्री सिंह के साथ कालेज परिसर में विराजमान सैय्यद बाबा और ब्रह्म बाबा का दर्शन पूजन किया।
छठ पर्व के साथ साथ ही वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर प्रोफेसर डाक्टर सानंद सिंह,डा0प्रीती सिंह, दिग्विजय उपाध्याय,अमित कुमार सिंह रघुवंशी, प्रमोद कुमार सिंह, प्राचार्य रामचन्द्र दूबे,डाक्टर बिजेंद्र सिंह, निदेशक प्रमोद कुमार सिंह,आनंद कुमार सिंह, डाक्टर राकेश राय, डाक्टर अशोक सिंह,प्रशान्त सिंह सोनू,राम जी गिरी,विवेक सौरभ, हिमांशु राय प्रबन्धक सरजू राय मेमोरियल पीजी कालेज गांधी नगर,
हर्ष राय डायरेक्टर डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर, डाक्टर मसूद अहमद डायरेक्टर ताज पब्लिक स्कूल ताजपुर,अब्दुल कादिर खान महेन्द,नेहाल अहमद डायरेक्टर एके इण्टर नेशनल स्कूल मुहम्मदाबाद दिनेश राय गुड्डू, देवेन्द्र सिंह देवा, हिमांशु राय प्रबन्धक जय बजरंग आई टी आई लट्ठूडीह, श्याम बहादुर राय, यशवंत सिंह प्रबन्धक आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर,समेत ढेर सारे लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।