March 25, 2025

श्री सीताराम महायज्ञ के निमित्त भव्य कलश यात्रा एवं मंडप प्रवेश का कार्यक्रम संपन्न

IMG-20231120-WA0037

श्री सीताराम महायज्ञ के निमित्त भव्य कलश यात्रा एवं मंडप प्रवेश का कार्यक्रम संपन्न

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के वैजलपुर गांव स्थित सिद्ध पीठ सोमेश्वर नाथ धाम पर सोमवार को प्रारंभ हो रहे श्री सीताराम महायज्ञ के निमित्त भव्य कलश यात्रा एवं मंडप प्रवेश का कार्यक्रम संपन्न हुआ। सूर्य षष्ठी एवं अचला सप्तमी व्रत के दिन आज हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने सर पर पीत कलश रखकर पीत परिधान पहनकर कलश यात्रा में शामिल हुई। श्री श्री 1008 जय रामदास त्यागी महाराज के नेतृत्व में संपन्न हो रहे श्री सीताराम महायज्ञ की कलश यात्रा में कलश यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व वैदिक विधि विधान से पूजन एवं अश्व पूजन का कार्यक्रम किया गया। उसके बाद अयोध्या से आए संत गण ने रथो पर सवार होकर हाथी घोड़ा के साथ कलश यात्रा प्रारंभ किया। कलश यात्रा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर से शाहनिंदा अग्रवाल टोली गुरुद्वारा रोड होते हुए तहसील मुख्यालय होकर बाजार फाटक होते हुए महादेवा मार्ग से पुनः गंगा तट पहुंची। जहां श्रद्धालुओं द्वारा पवित्र कलश में गंगाजल भरकर यज्ञ स्थल स्थल तक पहुंचे। संत जयरामदास ने बताया कि श्री सोमेश्वर नाथ धाम परिसर में भगवान राम का नाम लेना ही लोक कल्याणकारी है। ऐसे में श्री सीताराम महायज्ञ का कार्तिक जैसे पवित्र मास में संपन्न होना क्षेत्र के लिए सौभाग्य का विषय है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को अरणी मंथन के साथ मंडप प्रवेश एवं यज्ञ प्रारंभ हो जाएगा।अयोध्या से आए संत महात्मा नित्य प्रवचन करेंगे।उन्होंने क्षेत्रीय नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में यज्ञ भगवान का दर्शन पूजन करने की अपील की है। कार्यक्रम में आचार्य अभिषेक तिवारी श्री राम राय कमलेश, विनोद राय लल्लन राय राजा राय सौरभ राय, अजीत राय मन्नू,बलराम राय, कलिंदर यादव, मटरू यादव, आदि प्रमुख रहे।

About Post Author