करीमुद्दीनपुर थाना परिसर में नवनिर्मित मंदिर में बजरंगबली एवं राधाकृष्ण की मुर्ति की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना परिसर मे गुरूवार के दिन बने मन्दिर मे राधाकृष्ण और हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा प्रयागराज से पधारे विद्धान आचार्य केदार तिवारी. प्रदीप पाण्डेय. राजकुमार पाण्डेय .आषिश तिवारी के निर्देशन मे विद्धान आचार्य गणो द्वारा विधि विधान से सम्पन्न हुआ।बताते चले की यह थाना अंग्रेजी हुकुमत से ही यहां पर स्थापित है लेकिन एक अदद मन्दिर के लिये तरस रहा था।

थाने के जागरूक पुलिसकर्मियों तथा क्षेत्रिय जनमानस के सहयोग से पूर्व इंस्पेक्टर अशेषनाथ सिंह ने राधाकृष्ण मन्दिर का आधार शिला रक्खा था।उनका तबादला हो गया वे मुहम्मदाबाद के कोतवाल बने लेकिन मन्दिर निर्माण का कार्य नही रूका फिर करीमुद्दीनपुर थाने की कमान दिब्यप्रकाश सिंह ने सम्भाला और मन्दिर का कार्य अनवरत जारी रहा बीच मे ही दिब्यप्रकाश सिंह रेवतीपुर थानाध्यक्ष बनाये गये।फिर करीमुद्दीनपुर थाने की कमान इंस्पेक्टर कृष्णकान्त सिंह को मिली इनके निर्देशन मे मन्दिर का कार्य पूर्ण हुआ तथा मन्दिर मे राधाकृष्ण और हनुमान जी की मुर्ति की स्थापना हुई।मुर्ति स्थापना के दौरान थाना परिसर मे विशाल भण्डारा का आयोजन हुआ।

मन्दिर के जजमान की भुमिका मे थाने के हेड कांस्टेबल गुलाब धर पाण्डेय इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार सिंह. एस आई रविन्द्र नाथ राय. एस आई सुनील कुमार यादव. एस आई राजित यादव. एस आई अभिराज सरोज. हेड कांस्टेबल कालीचरन. हेड कांस्टेबल रामनरेश यादव. कांस्टेबल अवधेश तिवारी .सौरभ मौर्या. तैय्यब हुसैन.कान्सटेबल नीरज यादव. शिवेन्द्र प्रताप सिंह.नागेन्द्र प्रसाद. कैलाश यादव. दुर्गा प्रसाद. संजय गौतम.असगर अली.जितेन्द्र यादव. श्याम शंकर.विपिन प्रताप यादव. सत्य प्रकाश यादव.अभिषेक यादव. अरूण कुमार सिंह सुरेश कुमार. विनोद कुमार. शिव विजय सिंह.कमलेश गौतम.श्वेता आर्या.सनोज शाह.मिथिलेश सिंह.मिथलेश रावत.आंचल शुक्ला. वंदना शुक्ला.पूर्व प्रमुख चन्दा यादव. राजेन्द्र यादव. बृजानन्द तिवारी.नन्दलाल सिंह. पंकज राय. अवनीश राय. एवं समस्त क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।थाने के पुलिसकर्मियों सहित इंस्पेक्टर कृष्णकान्त सिंह ने थाना परिसर मे पहुचे लोगो की आगवानी एवं स्वागत किया

About Post Author