पर्यावरण-प्रेमी फादर पी विक्टर ने शिक्षिका की वर्षगाँठ पर दिया 51 पौधों का उपहार

सेंट जॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती चंचल सिंह की शादी की 25 वीं वर्षगाँठ पर चितवन के 51 पौधों का तोहफ़ा दिया।प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर अपने प्रकृति प्रेम के लिए विख्यात हैं। उपहार में फादर पेड़-पौधे देते हैं ताकि पर्यावरण मानव के अनुकूल हो सके।पर्यावरण संतुलन की दिशा में किए गए कार्य के लिए ही फादर को काशीरत्न एवं उत्तरप्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर फादर विक्टर ने शुभकामना एवं आशीष देते हुए कहा कि जिस तरह चितवन के पेड़ 24 घण्टे ऑक्सीजन देकर हमारे जीवन को सुखमय बनाते हैं वैसे ही श्रीमती चंचल सिंह एवं उनके पति का वैवाहिक जीवन सदा स्नेहमय एवं सुखमय रहे।इन वृक्षों की हरियाली के समान इनके परिवार की बगिया सदा हरी भरी रहे।जैसे जैसे ये वृक्ष बढ़ें वैसे वैसे ही इनका पारस्परिक स्नेह पराकाष्ठा को प्राप्त करे।फादर ने उपस्थित अतिथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें इस प्रकार के उपहार भेंट करने की परम्परा डालनी होगी जिससे समाज स्वस्थ एवं मजबूत हो।इस अवसर पर सिस्टर निकोलस,प्रेमशंकर यादव,अरविंद मिश्र,नीरज मिश्र,प्रवीण उपाध्याय,संतोष त्रिपाठी,गिरीश कुमार गुप्ता,तबस्सुम मैम, दीप्ती कश्यप,अनुराधा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

About Post Author