अपने कर्म से बनायी हुई कीर्ति ही मनुष्य को अमर बनाती है-फलाहारी बाबा

अपने कर्म से बनायी हुई कीर्ति ही मनुष्य को अमर बनाती है-फलाहारी बाबा
ब्रह्मलीन सदगुरु श्री वेणीमाधव जी महाराज का 19 वा ब्रह्मोत्सव धूम धाम से सम्पन्न
महर्षि विश्वामित्र की नगरी बक्सर के ब्रह्मपुर के उधुरा गांव स्थित श्रीराम मंदिर के संस्थापक ब्रह्मलीन सदगुरु श्री वेणीमाधव जी महाराज का 19 वा ब्रह्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया।
विदित हो कि इस मन्दिर के संस्थापक महाराज जी गृहत्याग के 60 वर्ष बाद जब अपने जन्मभूमि लौटे तो मातृभूमि को समर्पित अपने इष्ट श्रीराम का मंदिर बनवाया जो आज नौलखा मंदिर के नाम से पूरे बक्सर जनपद में विख्यात है।
इस अवसर पर अयोध्या से पधारे उनके शिष्य श्री श्री 1008 श्री शिवराम दास जी महाराज उपाख्य फलाहारी बाबा ने कहा कि अपने कर्म से बनायी हुई कीर्ति ही मनुष्य को अमर बनाती है। त्याग और परमार्थ का जीवन ही समाज का कल्याण करता है। गुरु बहुत कुछ देता है किन्तु सद्गुरु के माध्यम से सबकुछ मिल जाता है। उन्होंने कहा कि सदगुरु वह है जो अपने शिष्य को भी गुरु बनादे।
मंदिर के महंत भरतदास जी महाराज ने कहा कि हमारे गुरु ने वो सब कुछ दिया जो अपने सांसारिक जीवन में मै कभी प्राप्त नही कर पाता। उन्होंने सदा राम और गुरु का आश्रय लेने को कहा। पुष्पांजलि और भण्डारा में हजारों साधु-संत प्रसाद ग्रहण किए वही संतों को फलाहारी बाबा ने वस्त्र और द्रव्य दक्षिणा देकर विदाई की।
समारोह को सफल बनाने में शिक्षक पिंटू राय, विभु पांडे,सोनू मिश्रा,शैलेश पांडे,दीनबंधु मिश्रा,राजू मिश्रा, अरविंद पांडे,दिलीप मिश्रा, सोनू मिश्रा,डबलू पांडे,गौतम पांडे,सौरभ सिंह, गोलू मिश्रा, का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर पत्रकार दिनेश ओझा,विकास राय, धीरेन्द्र राय भाजपा नेता, जय प्रकाश राय नन्हे समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेश राय पिंटू और आभार मंदिर के पुजारी जगदीश दास ने किया।