धरती माता जीवन दाता-प्रो.सानंद सिंह
1 min readधरती माता जीवन दाता-प्रो.सानंद सिंह
गाजीपुर जनपद के सत्यदेव डिग्री कॉलेज बोरसिया गाधिपुरम गाजीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में वृहद पौधारोपण का कार्यक्रम चल रहा है। पौधारोपण केवल पौधों का लगाना नहीं है बल्कि विश्व परिवार के लिए और उसकी जीवन की रक्षा के लिए एक बड़ा प्रयोजन है। वृक्षों का मानवीय जीवन में सर्वोपरि महत्व है। हमारी सनातन परंपरा में वृक्षों की पूजा करने की परंपरा इसी ओर संकेत करती है।
जीवन में शुद्धता और शुद्ध हवा का होना जीवन को बढ़ाता है, यदि वातावरण – पर्यावरण का साथ न हो जाता है तो मनुष्य का जीवन कठिन हो जाता है और अनेक तरह की बीमारियां समाज में पैदा हो जाती है ।दुनिया में करोना की वैश्विक बीमारी में या वर्तमान समय में छोटे-बड़े विषाणुओं की बीमारियों ने सभी को सजग एवं सचेष्ट किया है Iहम सभी को तपस्या पूर्वक इस कार्य के लिए प्रयास करना चाहिए। सत्यदेव कॉलेज अपने स्थापना कल से अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जल संरक्षण,वृक्षारोपण, नदियों के जीवन को बचाने के लिए पर्यावरण जागरूकता के अभियान को अपने जीवन के कार्यक्रमों में संकल्प कर शामिल किया है। इस कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाज़ीपुर की ओर से वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आयोजित किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य प्रो.रामचंद्र दुबे, काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय,निदेशक अमित रघुवंशी कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार वर्मा एवं सभी संस्थान के शिक्षक गण छात्र-छात्राएं उत्साह पूर्वक उपस्थित रहे। सभी को अंत में प्रबंध निदेशक प्रो.सानंद सिंह ने इस कार्यक्रम के लिए बधाई और शुभकामनाएं प्रदान किया।