दरिद्रनारायण के घरों का तिमिर दूर कर प्रकाश की हल्की-सी किरण बिखेरना ही सच्ची दिवाली होगी – फादर पी विक्टर

सेंट जान्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी.विक्टर ने विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों को प्रकाश के पर्व दीपोत्सव की शुभकामना प्रेषित करते हुए कहा कि इस वर्ष पूरी दुनिया कोविड महामारी से उत्पन्न परेशानियों का सामना कर रही है।ख़ासकर कोविड ने अर्थव्यवस्था को बहुत प्रभावित किया है।इससे हम सब रूबरू हैं।ऐसी स्थिति में समाज के उन लोगों के प्रति हमारी खास जिम्मेदारी बन जाती है जो जरूरतमंद हैं।हमें उनके बारे में कुछ न कुछ सोचना होगा,कुछ करना होगा।ऐसे लोग अपनी दिवाली कैसे मनाएँगे जिनके पास न्यूनतम अवश्यताओं की पूर्ति का साधन भी नहीं है ! यदि हम अपनी आवश्यताओं में कुछ कटौती कर उनके लिए कुछ उपलब्ध करा सकें तो वही सच्चे मायने में दिवाली होगी।दीपावली प्रकाश का पर्व है और यह प्रकाश बाह्याभ्यंतर के तिमिर का नाश करे, सामाजिक विद्वेष एवं कुरीतियों को दूर करे तो सच्चे अर्थ में दीपावली का उत्सव सार्थक होगा।फादर पी विक्टर ने कहा की पर्यावरण प्रदूषण तो सबसे बड़ा अंधकार है जो मानव सहित जीव जंतुओं के जीवन को निगल रहा है।दीपावली मनाते समय हम पर्यावरण का ख्याल रखें।ऐसे पटाखे न जलाएँ जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो।
प्रधानाचार्य फादर विक्टर ने शिक्षकों,अभिभावकों एवं विद्यार्थियों से जरूरतमन्दों की मदद एवं सादगीपूर्ण ढंग से दीपावली मनाने का आग्रह किया।

About Post Author