एम एल सी चंचल सिंह ने दी सी एम योगी व प्रदेश संगठन को बधाई

विकास राय गाजीपुर-एमएलसी चंचल सिंह ने उपचुनाव में भाजपा के ऐतिहासिक जीत के लिए सीएम योगी व प्रदेश संगठन को बधाई दी है। उन्‍होने कहा कि मुख्‍यमंत्री योगी जी के कार्यो को यूपी की जनता ने सराहा है, इसलिए उपचुनाव में भाजपा ने सात में छह सीट जीतकर यह साबित कर दिया है कि 2017 का जलवा आज भी बरकरार है। भाजपा सरकार ने कोरोना महामारी के बचाव कार्य में हर स्‍तर पर अपने जनता का मदद कर उन्‍हे जागरूक किया है। जिसके चलते इतनी बड़ी महामारी से यूपी की जनता लड़ी और अपने आप को सुरक्षित रखी। उन्‍होने कहा कि जिस तरह से योगी सरकार में गुंडा, माफिया के खिलाफ कार्रवाई हो रही है उससे आम जनता बहुत राहत में है। पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है, पूर्वांचल एक्‍सप्रेस, आईटी उद्योग को बढावा, वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना के तहत हर जिले में उस जिले के नामचीन उद्योगो को बढावा दिया जा रहा है। शिक्षा में नकल को समाप्‍त कर योगी सरकार ने यूपी के शिक्षा को एक नई दिशा दी है। उन्‍होने कहा कि केंद्र सरकार के नीतियो को जिस तरह से उत्‍तर प्रदेश सरकार ने हर जिले हर गांव में लागू कराया है उसका प्रतिफल उपचुनाव में भारी बहूमत है।

About Post Author