Gyanvapi Survey Second day Highlights: कड़ी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी का सर्वे जारी, मुस्लिम पक्ष भी मौजूद

Gyanvapi Survey Second Day Highlights: कड़ी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी का सर्वे जारी, मुस्लिम पक्ष भी मौजूद
Gyanvapi Masjid: साल 2021 में पांच महिलाओं ने वाराणसी के सिविल जज के सामने एक याचिका दाखिल कर मस्जिद के साथ में स्थित श्रंगार गौरी की रोजाना पूजा और दर्शन करने के लिए अनुमति की मांग की थी.
ज्ञानवापी सर्वे में हिंदू धर्म चिन्हों को इकट्ठा किया जा रहा
ज्ञानवापी के पहले दिन के सर्वे में ASI की टीम ने हिंदू धर्म चिन्हों को इकट्ठा करके एक जगह स्टोर किया. हिंदू स्मृति चिन्हों की फोटोग्राफी और विडियोग्राफी की गई. सर्वे के लिए ASI की 51 सदस्यीय टीम को ज्ञानवापी में चार भागों में बांटा गया.
अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने चाभी सभागार और तहखाने की चाभी भी नहीं दी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शनिवार से सहयोग का वादा किया था। वादे के मुताबिक आज सुबह मुस्लिम पक्ष भी सर्वे के लिए पहुंचा। उम्मीद है कि आज मुस्लिम पक्ष तहखाने की चाबी भी एएसआई को देगा। वहां भी जांच होगी। सर्वे के लिए एएसआई की टीम आज कल की तुलना में ज्यादा साजोसामान के साथ पहुंची है। मालवाहक से एल्युमिनियम की सीढ़ी भी आज साथ लाई गई है। पुलिस-प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। चौक थाने के बगल में दालमंडी के पास बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया गया है। विश्वनाथ मंदिर के गेट नम्बर चार के पास भी किसी को रुकने नहीं दिया जा रहा।