वुडेन पार्क के शो-रूम में इलेक्ट्रॉनिक यूनिट का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने किया

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद नगर के पावर हाउस रोड पर स्थित प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान वुडेन पार्क के शो-रूम में इलेक्ट्रॉनिक यूनिट का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नगर में इस तरह के शो-रूम की जरूरत महसूस की जा रही थी, जिसे वुडेन पार्क ने पूरा किया। इसके खुल जाने से लोगों को अब एक ही छत के नीचे ही फर्नीचर, बेड के साथ-साथ लोगों के जरूरत का इलेक्ट्रॉनिक सामान भी मिल जाएगा।

उन्होंने संस्थान के विकास के लिए मालिकान को शुभकामनाएं दी। शो-रूम के संचालक राहुल तिवारी ने बताया कि ग्राहक को अच्छा व टिकाऊ सामान को उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में है। वूडेन पार्क शो-रूम में आने वाले सम्मानित ग्राहक बेड, श्रृंगारदान, सोफा सेट ,डिनर सेट, गद्दा के अलावा फर्नीचर आदि के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामान टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, एसी आदि की मांग करते थे। उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर इस यूनिट का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर रामचंद्र पांडेय, आनंद कुमार त्रिपाठी, विश्वंभर दुबे, वरिष्ठ अधिवक्ता प्यारेलाल अग्रवाल, राजकिशोर अग्रवाल, प्रधानाचार्य शिवशंकर गिरि, वरूण सिंह, सुरेशचंद गिरि, डा.ओमप्रकाश गिरि, कृपाशंकर राय, ओमप्रकाश उपाध्याय, अनिल पांडेय, गंगासागर जायसवाल, गुरूचरन सिंह, सतनाम सिंह, कुलदीप सिंह, लक्ष्मण केशरी, श्रीकृष्ण दुबे आदि मौजूद रहे। अंत में नारायण तिवारी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

About Post Author