चांदी का दरवाजा लगेगा बाबा सोमेश्वर नाथ के गर्भगृह में
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के महादेवा स्थित प्राचीन शिव धाम बाबा सोमेश्वर महादेव मंदिर में बाबा के गर्भगृह के दोनों दरवाजे अब चांदी के होंगे। इतना ही नहीं अब बाबा के भक्तों ने बाबा को रात्रि शयन के लिए चांदी से बने बेड को भी तैयार कराया है।

मुहम्मदाबाद नगर के दक्षिण पश्चिम कोण पर गंगा तट जाने वाले रास्ते से सटे बाबा श्री सोमेश्वर महादेव का अति प्राचीन मंदिर है।क्षेत्र के लोगों की बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव में अपार आस्था और अटूट विश्वास है।यहां समय के साथ साथ मंदिर का काफी जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण कराया गया है।

बाबा सोमेश्वर महादेव के परम भक्त आचार्य पंडित अभिषेक तिवारी के प्रयास से टोनी वर्मा,विवेक वर्मा,सोनू राय, प्रिंस अग्रवाल, राजेश गुप्ता के अलावा बाहर रहने वाले भक्तों ने आर्थिक सहयोग कर गर्भगृह के दोनों दरवाजों को चांदी का लगवाने का कार्य शुरू कराया है। दरवाजों को बनाने में वाराणसी से आए विजय हैंडीक्राफ्ट काशीपुरा के कारीगर राजेश विश्वकर्मा, सोनू कुमार, राजकुमार विश्वकर्मा पूरे मनोयोग से लगे हैं।दरवाजे बन कर तैयार भी हो गये है बस उनको लगाने का कार्य रह गया है।

आचार्य पंडित अभिषेक तिवारी ने बताया कि श्री सोमेश्वर महादेव के शयन के लिए चांदी का बेड तैयार हो चुका है। आचार्य अभिषेक तिवारी ने बताया कि बाबा की कृपा और भक्तों के सहयोग से यह कार्य संभव हो पा रहा है। साथ ही बाबा के अरघा में रखने के लिए चांदी का बना दो पंचमुखी नाग भी लाया गया है।