वर्तमान में हर शिक्षा के साथ साथ कम्प्यूटर शिक्षा भी अनिवार्य है-हिमांशु राय

स्वाति इंस्टिट्यूट का महरूपुर में हुआ उद्घाटन

उद्घाटन करते समय डालिम्स सनबीम गांधीनगर के निदेशक हिमांशु राय

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के महरूपुर में स्वाति कंप्यूटर कोचिंग का उद्घाटन डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के निदेशक हिमांशु राय के द्वारा फीता काट कर किया गया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों के लिए कंप्यूटर सीखने का एक सुनहरा अवसर है।हिमांशु राय ने कहा की जिस प्रकार हिन्दी.अंग्रेजी के लिए वर्णमाला. एवं गणित के लिए अंक एवं पहाडें महत्वपूर्ण है उसी तरह से आज के समय में शिक्षा के लिए कम्प्यूटर का ज्ञान आवश्यक है।आज के वर्तमान परिवेश में हर शिक्षा के साथ साथ कम्प्यूटर शिक्षा भी अनिवार्य है।हिमांशु राय ने कहा की शिक्षा के लिए भी कम्प्यूटर की शिक्षा अनिवार्य हो गयी है।हर क्षेत्र में कम्प्यूटर की उपयोगिता हो गयी है।आज बगैर कम्प्यूटर के कुछ भी संभव नहीं है इस लिए सभी के लिए कम्प्यूटर की शिक्षा बहुत ही उपयोगी है।उन्होंने स्वाति कम्प्यूटर के डायरेक्टर श्री नारायण जी वर्मा के इस प्रयास की सराहना की। इस मौके पर युवा समाजसेवी संटू दुबे.प्रशांत मिश्रा. मिंकु राय. मुकेश राय. शेरू सिंह. अरुण जायसवाल.बिनोद शर्मा. दिवाकर पाण्डेय. अमित राय.सन्तोष यादव.ज्ञान जी. इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

About Post Author