अयोध्या जाते समय शाहनिन्दा मंदिर पर हुआ भरत दास जी का भव्य अभिनंदन

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद नगर के शाहनिंदा स्थित हनुमान मंदिर पर अयोध्या जाते समय श्रीराम मंदिर, शांतिधाम,उधुरा, बक्सर के महंत भरत दास जी महाराज का भव्य अभिनंदन हुआ। हर वर्ष भरत दास जी महाराज अपने ब्रह्मलीन गुरू वेणी माधव दास जी महाराज की पुण्यतिथि पर उधुरा स्थित मंदिर पर भण्डारा आयोजित करते हैं,जिसमें सैकड़ो साधु-संतो को भण्डारा के साथ दान-दक्षिणा देकर विदा करते हैं।

पर इस वर्ष कोरोना संकट के कारण मंदिर पर साधु-संतो के न पहुँचने के निराशा वश उन्होंने श्री रामजन्मभूमि अयोध्या धाम में जाकर भण्डारा देने का निश्चय किया। इसी क्रम मे शाहनिंदा स्थित हनुमान मंदिर के महंत सदानंद जी महाराज, गुरुचरन सिंह बग्गा,राजेश राय पिंटू,अजय यादव,गोपाल यादव आदि के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। द्रष्टव्य है कि महाराज जी अपने गुरुभाई श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर शिवरामदास जी महाराज उपाख्य फलाहारी बाबा के साथ रामघाट स्थित श्रीमाधवकुंज आश्रम में कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

सोमवार को अखंड मानस पाठ प्रारम्भ होगा। मंगलवार को मानसपाठ के विश्राम के बाद पुष्पांजलि और भण्डारा का कार्यक्रम रखा गया है। महाराज जी के साथ यात्रा में शम्भु पुजारी, सच्चिदानंद, राहुल, दिनेश,सुनील आदि शामिल थे।