डुमरांव राजगोला ब्यवसायी संघ ने दिया निर्दल उम्मीदवार शिवांग विजय को समर्थन

बक्सर जनपद के डुमराँव नगर के राजगोला व्यवसायी संघ की बैठक रविवार की शाम राज गोला मंडी में की गयी जिसकी अध्यक्षता पवन कुमार बजाज व संचालन उमेश गुप्ता ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हमारा पूरा समाज डुमराँव से निर्दलीय प्रत्याशी कुमार शिवांग विजय सिंह के साथ है व 28 अक्टूबर को उनके चुनाव चिन्ह टॉर्च छाप क्रम संख्या 16 पर बटन दबाकर ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाएगा। बैठक के दौरान महाराज चन्द्र विजय सिंह के साथ साथ निर्दलीय प्रत्याशी कुमार शिवांग विजय सिंह भी मौजूद रहे।

सभा को संबोधित करते हुए महाराज चन्द्रविजय सिंह ने कहा कि हमारा परिवार पेट भरने के लिए राजनीति में नहीं आया है, हमारा पेट पहले से भरा हुआ है, हम सेवा की नियति के साथ राजनीति में आए है। आपलोग एक बार समर्थन दे, हम आपको एक समृद्ध डुमराँव आपके सामने बनाकर देंगे। वहीं शिवांग विजय सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोग एक बार अपने इस बेटे को अपना समर्थन दे, मेरा वादा रहा कि उसके बाद आपको डुमराँव से बक्सर नही, बल्कि बल्कि बक्सर वालों को डुमराँव आना होगा।

अगर आपको लगे कि मैं राजनीति के लायक नहीं हूँ तो अगली बार से आप सभी हमे खुद बोल दीजियेगा। हमारे मन मे डुमराँव के लिए कुछ करने की लालसा है, आपलोग बस एक बार हमपर अपना विश्वास जताए। मौके पर मौजूद सभी व्यवसायियों ने अपना मत देने और दूसरों को भी प्रेरित करने की बात कही।