गाजीपुर जनपद के ग्राम अगस्ता के सलामतपुर में सिद्धार्थ सेवार्थ ने किया फिटनेस जिम का शुभारंभ

गाजीपुर जनपद के सदर ब्लॉक के ग्राम सभा अगस्ता के सलामतपुर गांव में फिटनेस क्लब नाम से जिम का उद्घाटन सिद्धार्थ सेवार्थ के द्वारा फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर सिद्धार्थ सेवार्थ ने कहा कि व्यायाम के आधुनिक तौर तरीकों के तरफ युवा वर्ग बहुत तेजी से आकृष्ट हुआ है।ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के आधुनिक जिम की बहुत अधिक आवश्यकता है।ऐसे में मोहन सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र में जिम खोलकर बहुत ही अच्छा काम किया है।किसी के लिए भी स्वास्थ्य सबसे बडा धन है।स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क कार्य करता है।वर्तमान हमय में आपा धापी भरे जीवन में अच्छी सेहत एवं बेहतर स्वास्थ्य एवं स्वस्थ शरीर के लिए जिम की बहुत बडी उपयोगिता है। विशिष्ट अतिथि सदर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शशि पाल सिंह ‘घुरा’ ने कहा कि नौजवानों को सेना व पुलिस में भर्ती होने के लिए शारीरिक फिटनेस अति आवश्यक है। इसके लिए विविध प्रकार के व्यायाम व उपकरण की आवश्यकता होती है।जिम के उपकरण काफी मंहगे होते है, जिसे खरीदने मे सभी लोग सक्षम नही होते है।ऐसे में शारीरिक दक्षता की पूर्ति के लिये ये जिम युवाओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इस मौके पर पप्पू सिंह,चन्द्रशेखर सिंह,मिन्टू सिंह, संदीप सिंह,सुनील दुबे,आशिष सिंह, अजय राय बब्लू, गुड्डू सिंह, संजय यादव, राकेश, मन्टू ,विनोद समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Post Author